• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Surgery Maharaja Yashwantrao Hospital
Written By
Last Modified: मंगलवार, 4 फ़रवरी 2020 (16:07 IST)

बच्चे के सिर में चार इंच तक धंसा तीर, सर्जरी कर निकाला

बच्चे के सिर में चार इंच तक धंसा तीर, सर्जरी कर निकाला - Surgery Maharaja Yashwantrao Hospital
इंदौर (मध्यप्रदेश)। डॉक्टरों ने यहां शासकीय महाराजा यशवंतराव चिकित्सालय (एमवायएच) में जटिल सर्जरी के जरिए 3 वर्षीय बच्चे के सिर में धंसा तीर निकालकर उसकी जान बचाई। तीर उस पर किसी अज्ञात हमलावर ने चलाया था।
 
एमवायएच के न्यूरोसर्जरी विभाग के सर्जन राकेश गुप्ता ने मंगलवार को बताया कि डॉक्टरों की 8 सदस्यीय टीम द्वारा हाल ही में किए गए ऑपेरशन के दौरान तीन वर्षीय बच्चे के सिर में धंसा तीर निकाला गया।
 
उन्होंने बताया कि मरीज आदिवासी बहुल अलीराजपुर जिले का रहने वाला है। किसी अज्ञात हमलावर ने गुरुवार रात उस पर नजदीक से तीर चलाया था। तीर के आगे का नुकीला हिस्सा उसके सिर में लगभग चार इंच की गहराई तक धंस गया था।
 
गुप्ता ने बताया कि वारदात के बाद अलीराजपुर के एक अस्पताल में बच्चे के सिर में धंसा तीर निकालने की कोशिश की गई, लेकिन इस असफल कवायद में तीर का बांस वाला पीछे का हिस्सा टूट गया और इसके आगे का लोहे का नुकीला हिस्सा उसके सिर में ही धंसा रह गया।
 
उन्होंने बताया कि बच्चे को बेहद गंभीर हालत में अलीराजपुर से एमवायएच लाया गया था। अगर उसके सिर में धंसा तीर जरा-सा हिल जाता, तो उसके मस्तिष्क की बेहद नाजुक नसों को नुकसान पहुंच सकता था और अधिक खून बहने के कारण उसकी जान को खतरा हो सकता था। गुप्ता ने बताया कि सर्जरी के बाद बच्चे की हालत अब खतरे से बाहर है।
 
जानकारों ने बताया कि वक्त के तमाम बदलावों के बावजूद पश्चिमी मध्यप्रदेश के आदिवासी विवाद और रंजिश की स्थिति में आज भी एक-दूसरे पर तीर-कमान से हमला कर देते हैं। इन विवादों में घायल होने के बाद वे अपने शरीर में धंसे तीर के साथ अक्सर एमवायएच पहुंचते हैं, जहां सर्जरी के जरिए इस नुकीले हथियार को उनके जिस्म से बाहर निकाला जाता है।  (प्रतीकात्मक चित्र)
ये भी पढ़ें
PNB को तीसरी तिमाही में 492 करोड़ का घाटा