• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. PNB incurred loss of 492 crores in third quarter
Written By
Last Modified: मंगलवार, 4 फ़रवरी 2020 (16:14 IST)

PNB को तीसरी तिमाही में 492 करोड़ का घाटा

PNB को तीसरी तिमाही में 492 करोड़ का घाटा - PNB incurred loss of 492 crores in third quarter
नई दिल्ली। पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) को चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में एकल आधार पर 492.28 करोड़ रुपए का शुद्ध घाटा हुआ है। फंसे कर्ज के एवज में प्रावधान बढ़ने से बैंक को घाटा हुआ है। 1 साल पहले इसी तिमाही में बैंक को 246.51 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ था। वहीं सितंबर तिमाही में बैंक को 507.05 करोड़ रुपए का लाभ हुआ था।
 
पीएनबी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि बैंक की कुल आय दिसंबर, 2019 को समाप्त तिमाही में 15,967.49 करोड़ रुपए रही जबकि 1 साल पहले इसी तिमाही में उसकी आय 14,854.24 करोड़ रुपए थी।
 
बैंक ने आलोच्य तिमाही में फंसे कर्ज के एवज में 4,445.36 करोड़ रुपए का प्रावधान किया जबकि 1 साल पहले इसी तिमाही में यह राशि 2,565.77 करोड़ रुपए रही थी।
 
एकीकृत आधार पर बैंक को 2019-20 की तीसरी तिमाही में 501.93 करोड़ रुपए का शुद्ध घाटा हुआ, वहीं 1 साल पहले इसी तिमाही में उसे 249.75 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ था।
 
एकीकृत आधार पर आलोच्य तिमाही में आय 16,211.24 करोड़ रुपए रही, जो 1 साल पहले 2018-19 की इसी तिमाही में 15,104.94 करोड़ रुपए थी।
 
बैंक की सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां (एनपीए) दिसंबर 2019 को समाप्त तिमाही में सकल कर्ज का कम होकर 16.30 प्रतिशत रही। 1 साल पहले इसी तिमाही में यह 16.33 प्रतिशत थी।
 
बैंक का शुद्ध एनपीए (फंसा कर्ज) आलोच्य तिमाही में घटकर 7.18 प्रतिशत रहा, जो 1 साल पहले 2018-19 की इसी तिमाही में 8.22 प्रतिशत थी।
ये भी पढ़ें
भारतीय सेना का मुंहतोड़ जवाब, तबाह किए पाक सेना के कई ठिकाने