Delhi election : दिल्ली में मतदान करने जा रहे हैं तो फ्री मिलेगा हवाई टिकट
नई दिल्ली। किफायती विमानन कंपनी स्पाइसजेट ने सोमवार को कहा कि वह 8 फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव में वोट डालने जा रहे कुछ लोगों को ‘सैकड़ों फ्री टिकट’ देगी। कंपनी का कहना है कि इन यात्रियों को बेस किराया नहीं देना होगा, उन्हें सिर्फ कर और अन्य उपकर देने होंगे।
कंपनी ने स्पष्ट किया है कि लोगों को इन टिकटों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा और उनका चुनाव कंपनी का आंतरिक पैनल करेगा। चुने गए यात्रियों को सभी कर, उपकर, लेवी और अन्य शुल्क देने होंगे।
‘स्पाइसडेमोक्रेसी’ के तहत कंपनी ने कहा कि अगर कोई 8 फरवरी को ही दिल्ली जा रहा है और उसी दिन लौट रहा है तो वह दोनों टिकटों पर लगी बेस किराए की राशि वापस कर देगी।
वहीं, अगर कोई 7 फरवरी को जाकर 8 फरवरी को लौट रहा है या 8 फरवरी को जाकर 9 फरवरी को लौट रहा है तो उसके एक ओर की टिकट का बेस किराया माफ कर दिया जाएगा। इसके लिए लोग 5 फरवरी तक ऑनलाइन पंजीकरण करा सकेंगे। चुने गए यात्रियों को 6 फरवरी को सूचना दे दी जाएगी।