केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा किए गए नोटबंदी के फैसले का ज्यादातर लोगों ने समर्थन व्यक्त किया है, लेकिन इस मामले में रोज बदलते नियम से लोगों का धैर्य अब जवाब देने लगा है।
इन दिनों व्यापारियों के बीच एक व्हाट्सएप संदेश खूब चल रहा है, जिसमें कहा गया है कि सरकार का नोटबंदी का निर्णय तो हमें स्वीकार है, लेकिन रोज-रोज इस मामले में नए-नए बदलाव देखने और सुनने को मिल रहे हैं। यह वाकई पीड़ादायक है।
इस मैसेज में कहा गया है कि नोटबंदी को लेकर इनकम टैक्स एक्ट में बदलाव की बात सामने आ रही है तो कभी सोने पर नियंत्रण की बात हो रही है। साथ ही बेनामी संपत्ति पर अंकुश और टैक्स में बदलाव की भी बात हो रही है। सरकार को जो भी निर्णय करना है, वह एक बार में ही कर लें। हर रोज बदलाव कर व्यापारियों के धैर्य की परीक्षा न ली जाए। इसे तत्काल रोका जाना चाहिए।
व्यापारियों का कहना है कि सरकारी कर्मचारियों को तो 1 तारीख को वेतन मिल जाएगा, लेकिन दूसरों का क्या होगा। इस संदेश में सभी छोटे-बड़े व्यापारियों से आग्रह किया गया है वे कि केंद्र सरकार द्वारा किए जा रहे हर रोज के बदलावों का विरोध करें।
कब क्या बदलाव हुए :
* नोटबंदी का ऐलान करते वक्त सरकार ने नोट बदलवाने की सीमा 4500 रुपए रखी थी, जिसे बाद में घटाकर 2000 रुपए कर दिया गया और 24 नवंबर के बाद तो नोट सिर्फ रिजर्व बैंकों के काउंटरों पर ही बदलने के आदेश दिए गए।
* नोट बदलवाने में बढ़ती भीड़ को देखते हुए सरकार ने नोट बदलवाने वालों लोगों की उंगलियों पर वोट के दौरान स्याही लगाने का नया आदेश जारी किया।
* केंद्र सरकार ने अपने निर्णय में बदलाव करते कालाधन जमा कराने पर 50 प्रतिशत टैक्स लगाने की बात कही है।
* कालेधन के बारे में नहीं बताया तो 60 फीसदी टैक्स लगेगा। 30 फीसदी जुर्माना लगेगा। सिर्फ 10 फीसदी राशि ही वापस मिलेगी। इस मामले में सजा का भी प्रावधान है।
* जनता की सुविधा को देखते हुए केंद्र सरकार ने 500 नोट चलन की तारीख बढ़ा दी। पहले यह तारीख 24 नवंबर थी, इसे बढ़ाकर 15 दिसंबर कर दिया गया और 1000 के नोट सिर्फ बैंकों में जमा होंगे।
* शादीवाले परिवारों के लिए शादी का कार्ड दिखाने पर खाते से 2.50 लाख निकालने की छूट दी गई। इसमें यह शर्त रखी गई कि यह पैसा 8 नवंबर के बाद जमा नहीं किया गया हो।
* नेशनल हाईवे पर स्थित टोल प्लाजा को 2 दिसंबर तक फ्री किया गया।
* नोटबंदी के दौरान सोशल मीडिया पर ऐसी भी खबरें आईं कि सरकार सोने रखने की लिमिट भी घोषित कर सकती है, लेकिन सरकार ने इस खबर को निराधार बताया।
* नोटबंदी के दौर में ये भी अफवाहें उड़ी कि सरकार लॉकर सीज कर सकती है। सरकार ने इस खबर को भी निराधार बताया।
* किसान 500 के पुराने नोट से बीज खरीद सकते हैं। ये बीज केंद्र और राज्य सरकारों के तयशुदा केंद्रों से खरीदे जा सकते हैं।