सत्य नडेला का ऐलान, माइक्रोसॉफ्ट ‘Corona virus’ संकट से और मजबूत होकर निकलेगा
न्यूयॉर्क। माइक्रोसॉफ्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सत्या नडेला ने कहा कि कंपनी कोरोना वायरस से फैली महामारी के बाद भी वित्तीय तौर पर मजबूत है। उन्होंने कहा कि कंपनी इस संकट से उबरकर और मजबूत होकर सामने आएगी।
नडेला ने सीएनबीसी को दिए एक साक्षात्कार में यह कहा। हालांकि उन्होंने कहा कि महामारी से बुरी तरह प्रभावित अमेरिका, यूरोप और अन्य विकसित बाजारों में मांग कैसी रह पाती है, यह बड़ा सवाल है।
नडेला से पूछा गया कि कंपनी ने महामारी फैलने से पहले नए सर्फेस डिवाइस और नये सिरे से तैयार एक्सबॉक्स गेमिंग कंसोल जैसे कुछ उत्पाद पेश करने का वादा किया था, क्या कंपनी इन्हें पूरा कर पाएगी? उन्होंने इसका जवाब देते हुए कहा, ‘हम इस बारे में अच्छा महसूस कर रहे हैं कि हम किस तरह से ‘वर्क फ्रॉम होम’ किट की आपूर्ति कर पा रहे हैं। आपूर्ति के मोर्चे पर हम पुन: पटरी पर लौट रहे हैं।’
कंपनी ने पिछले महीने एक बयान में कहा था कि वह इस तिमाही में राजस्व का लक्ष्य प्राप्त नहीं कर पाएगी। कई अन्य कंपनियों ने भी इसी तरह के बयान जारी किये थे।
नडेला ने इस बारे में कहा, ‘माइक्रोसॉफ्ट वित्तीय तौर पर मजबूत कंपनी है। हमारा बैलेंस शीट शानदार है, हमारा कारोबार विविधता पूर्ण है, हमारे पास वार्षिक आधार पर तथा अन्य आधार पर रिटर्न देने वाले निवेश का मिश्रण है, यह उस समय की तुलना में भी ठोस है जब हम वित्तीय संकट के दौर में थे।’
उन्होंने कहा, ‘मुझे यकीन है कि हम इससे बाहर निकलेंगे, और पहले की तुलना में मजबूत बनकर सामने आएंगे।’ नडेला ने कहा कि कंपनी की क्लाउड आधारित बुनियादी संरचना और सेवाओं की अधिक मांग आ रही है। उन्होंने कहा, ‘यदि अभी पिछली पीढ़ी की डेटा सेंटर या सॉफ्टवेयर वाली संरचना होती तो मुझे नहीं लगता कि हम इस संकट से उतनी दक्षता से जूझ पाते, जैसा अभी कर पा रहे हैं।’