गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Corona virus : 1st to 9th pass in Tamil Nadu
Written By
Last Modified: बुधवार, 25 मार्च 2020 (20:01 IST)

Corona के मद्देनजर तमिलनाडु में पहली से 9वीं के सभी छात्र उत्तीर्ण

Corona के मद्देनजर तमिलनाडु में पहली से 9वीं के सभी छात्र उत्तीर्ण - Corona virus :  1st to 9th pass in Tamil Nadu
चेन्नई। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ईके पलानीस्वामी ने बुधवार को घोषणा करते हुए कहा कि कोरोना महामारी के मद्देनजर राज्य में पहली से 9वीं कक्षा के सभी छात्रों को उनकी वार्षिक परीक्षाओं में उत्तीर्ण कर दिया गया है।
 
पलानीस्वामी ने यहां जारी एक बयान में कहा कि कोरोना महामारी के कारण उत्पन्न हुई असाधारण परिस्थितियों के मद्देनजर पहली से नौवीं कक्षा के सभी छात्रों को वार्षिक परीक्षाओं में उत्तीर्ण कर दिया गया है।
 
उन्होंने यह भी घोषणा की कि प्लस टू के जो छात्र मंगलवार को परीक्षा नहीं दे सके, वे किसी अन्य दिन परीक्षा दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों को 24 मार्च की परीक्षा के बाद में किसी और दिन लेने के निर्देश भी दिए हैं। कई छात्र प्रतिबंधों के कारण 24 मार्च को परीक्षा नहीं दे सके थे।
 
मुख्यमंत्री ने कहा कि परीक्षा की नई तारीख की अधिसूचना बाद में दी जाएगी। उल्लेखनीय है कि कोराना के खतरे को देखते हुए लागू किए गए लॉकडाउन की वजह से 34,000 छात्र परीक्षा नहीं दे सके थे।
ये भी पढ़ें
भोपाल में पत्रकार के कोरोना वायरस से संक्रमित होने पर मीडिया जगत में खलबली