• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. 5 New Cases in Delhi
Written By
Last Updated : बुधवार, 25 मार्च 2020 (18:40 IST)

दिल्ली में Corona के 5 नए मामले, अब तक 35, जरूरी सेवाओं में लगे लोगों को ई-पास

दिल्ली में Corona के 5 नए मामले, अब तक 35, जरूरी सेवाओं में लगे लोगों को ई-पास - 5 New Cases in Delhi
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (Corona Virus) के 5 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना संक्रमित लोगों का आंकड़ा 35 पहुंच गया है।
 
दिल्ली के मुख्‍यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 5 नए मामले सामने आए हैं। इनमें एक व्यक्ति विदेश से लौटा है। उन्होंने बताया कि दिल्ली में कोरोना संक्रमित लोगों आंकड़ा बढ़कर 35 हो गया है। 
 
उन्होंने बताया कि जरूरी सेवाओं में संलग्न लोग जिनके पास कोई आईडी नहीं है, उन्हें ई-पास उपलब्ध करवाए जाएंगे। सीएम ने कहा कि ई पास के लिए 1031 पर संपर्क किया जा सकता है।
 
मुख्‍यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने कहा कि कुछ मकान मालिक डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ को धमकाने की और उन्हें घर से बाहर करने की कोशिश कर रहे हैं, इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि भगवान न करे आपके घर में कोई संक्रमित हो जाए, यदि ऐसा हुआ तो ये (डॉक्टर) लोग ही आपकी मदद के लिए सामने आएंगे।
ये भी पढ़ें
LockDown में रेलवे ने आसान किए रिफंड नियम, IRCTC ने यात्रियों को दी बड़ी सलाह