रविवार, 6 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. first death Corona virus in mp
Written By
Last Updated : बुधवार, 25 मार्च 2020 (17:35 IST)

Corona : मध्यप्रदेश में कोरोना से पहली मौत, उज्जैन की संक्रमित महिला की मौत

Corona virus
भोपाल। कोरोना वायरस (Corona Virus) का संक्रमण मध्यप्रदेश के करीब आधा दर्जन जिलों में पहुंच चुका है। बुधवार को इंदौर में 5 मामले में सामने आए थे। इनमें से एक कोरोना संक्रमण का मामला उज्जैन का था। इस बीच खबर है कि उज्जैन की एक 65 वर्षीय महिला की इस घातक वायरस से इलाज के दौरान मौत हो गई।
 
महिला की मौत इंदौर के एमवाय अस्पताल में हुई है। कोरोना से मध्यप्रदेश में यह पहली मौत है। दूसरी ओर, आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि राजधानी भोपाल में कोरोना पीड़ित युवती के पिता की रिपोर्ट भी बुधवार को पॉजिटिव निकली, जिसके चलते यहां प्रभावितों की संख्या बढ़कर 2 हो गई है।
 
इससे पहले सुबह इंदौर में 4 और उज्जैन में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला, जिसके बाद राज्य में इससे प्रभावितों की संख्या बढ़कर 15 हो गई है। बताया जा रहा है कि भोपाल में आज जो पॉजिटिव मरीज मिला है, वह पेशे से पत्रकार है तथा 17 से 21 मार्च के बीच उसके कई अन्य लोगों के संपर्क में आने की बात बताई जा रही है।
ये भी पढ़ें
Corona पर काशी के लोगों से PM मोदी का वीडियो संवाद, दी समझाइश