• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. PM modi Discussing aspects relating to COVID-19 with the people of Kashi
Written By
Last Updated : बुधवार, 25 मार्च 2020 (18:02 IST)

Corona पर काशी के लोगों से PM मोदी का वीडियो संवाद, दी समझाइश

Corona पर काशी के लोगों से PM मोदी का वीडियो संवाद, दी समझाइश - PM modi  Discussing aspects relating to COVID-19 with the people of Kashi
नई दिल्ली। कोरोना वायरस (Corona virus) को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देशवासियों को लगातार समझाइश दे रहे हैं। कोरोना वायरस को लेकर प्रधानमंत्री ने अपने संसदीय क्षेत्र काशी के लोगों से वीडियो कॉन्फेंसिंग की। प्रधानमंत्री मोदी ने काशी की जनता से कहा- 
- काबुल गुरुद्वारे पर हुए हमले से दुखी हूं। 
- काशी का सांसद होने के नाते मुझे आप सभी के साथ होना चाहिए था, लेकिन आपको दिल्ली के हालात तो पता ही हैं। 
- संकट की इस घड़ी में काशी लोगों को राह दिखा सकती है, देश को धैर्य, करुणा और शांति सीखा सकती है।
 
- महाभारत का युद्ध 18 दिन में जीता गया था, कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई 21 दिन चलेगी।
- कोरोना वायरस से निपटने का एकमात्र तरीका है सामाजिक मेलजोल को कम करना और घर के भीतर रहना।
- यह रोग अमीर और गरीब के बीच भेदभाव नहीं करता है।
- लोगों को इस बात पर ध्यान देना चाहिए कि यह वायरस कितना जानलेवा है।
- कोरोना वायरस से संक्रमित करीब 1 लाख लोग स्वस्थ हो रहे हैं, इसका भी उल्लेख करने की जरुरत है।
- सरकार ने कोरोना वायरस के बारे में विश्वसनीय जानकारी देने के लिए व्हाट्सएप से मिलकर हेल्पलाइन शुरू की है। नंबर है- 9013151515
- आवश्यक सेवाकर्मियों के साथ दुर्व्यवहार पर प्रधानमंत्री ने कहा कि इस तरह के व्यवहार से मुझे बहुत दु:ख हुआ है।
ये भी पढ़ें
Corona Virus, Lockdown Live Updates :पाक में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 1,000 के पार