- काबुल गुरुद्वारे पर हुए हमले से दुखी हूं।
- काशी का सांसद होने के नाते मुझे आप सभी के साथ होना चाहिए था, लेकिन आपको दिल्ली के हालात तो पता ही हैं।
- संकट की इस घड़ी में काशी लोगों को राह दिखा सकती है, देश को धैर्य, करुणा और शांति सीखा सकती है।
- महाभारत का युद्ध 18 दिन में जीता गया था, कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई 21 दिन चलेगी।#WATCH Live - Prime Minister Modi’s interaction with citizens of Varanasi (via video conferencing). This is PM’s first public engagement after the announcement of a countrywide lockdown. https://t.co/ZfBipa7l7G
— ANI (@ANI) March 25, 2020
- कोरोना वायरस से निपटने का एकमात्र तरीका है सामाजिक मेलजोल को कम करना और घर के भीतर रहना।
- यह रोग अमीर और गरीब के बीच भेदभाव नहीं करता है।
- लोगों को इस बात पर ध्यान देना चाहिए कि यह वायरस कितना जानलेवा है।
- कोरोना वायरस से संक्रमित करीब 1 लाख लोग स्वस्थ हो रहे हैं, इसका भी उल्लेख करने की जरुरत है।
- सरकार ने कोरोना वायरस के बारे में विश्वसनीय जानकारी देने के लिए व्हाट्सएप से मिलकर हेल्पलाइन शुरू की है। नंबर है- 9013151515
- आवश्यक सेवाकर्मियों के साथ दुर्व्यवहार पर प्रधानमंत्री ने कहा कि इस तरह के व्यवहार से मुझे बहुत दु:ख हुआ है।