गुरुवार, 10 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Japanese citizen found wandering on the road in Chennai
Written By
Last Modified: बुधवार, 25 मार्च 2020 (19:57 IST)

चेन्नई में सड़क पर भटकता मिला जापानी नागरिक

Corona virus
चेन्नई। तमिलनाडु में चेन्नई के एग्मोर क्षेत्र में बुधवार को 65 वर्षीय जापानी नागरिक सड़क पर भटकता हुआ पाया गया। ग्रेटर चेन्नई कॉर्पोरेशन अधिकारियों ने उसे सड़क पर भटकते देखा और सुरक्षित स्थान पर ले गए। 
 
पुलिस सूत्रों ने बताया कि जापानी नागरिक सटोरो सोमाया एक मार्च को तमिलनाडु आया था और तिरुवन्नामलाई गया था। वह एक हफ्ते पहले शहर लौट आया और एक होटल में रहने लगा। बताया जा रहा है कि होटल ने कोरोना वायरस का प्रकोप फैलने के बाद उसे होटल खाली करने को कहा।
 
महामारी के कारण अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के रद्द होने की वजह से वह जापान नहीं लौट पाया। रहने का कोई ठिकाना नहीं होने के कारण वह एग्मोर की सड़कों पर भटकने लगा जहां से उसे बचाया गया। जापानी दूतावास को मामले की जानकारी दी गई है।
ये भी पढ़ें
Corona के मद्देनजर तमिलनाडु में पहली से 9वीं के सभी छात्र उत्तीर्ण