सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. dilip kumar reaction on corona virus lockdown
Written By
Last Updated : बुधवार, 25 मार्च 2020 (18:20 IST)

कोरोना वायरस : दिलीप कुमार ने 21 दिन के लॉकडाउन का किया समर्थन, फैंस से की ये अपील

कोरोना वायरस : दिलीप कुमार ने 21 दिन के लॉकडाउन का किया समर्थन, फैंस से की ये अपील - dilip kumar reaction on corona virus lockdown
भारत में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। इसके मद्देनजर मंगलवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने अगले 21 दिनों तक लॉकडाउन करने का आदेश दिया। सरकार ने कहा कि कोरोना से लड़ने के लिए ये फैसला लिया गया है।

 
पीएम मोदी के इस फैसले को बॉलीवुड सेलेब्स भी सपोर्ट कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार ने भी लॉकडाउन का समर्थन किया है और अपना रिएक्शन दिया है। 

 
दिलीप कुमार ने ट्वीट कर लिखा, 'दवा भी, दुआ भी, पहले कुछ फासला भी, वो करीम है रहीम है, और वही मुश्किल कुशा भी। मेरी आप सभी लोगों से अपील है कि घर पर रहें। कोरोना वायरस लॉकडाउन का पालन करें। भगवान आप सभी का भला करें।' 
 
बता दें, दिलीप कुमार इससे पहले भी अपने फैंस को कोरोना वायरस से सतर्क रहने के लिए अपील कर चुके हैं। देशभर में लॉकडाउन के फैसले को अनुष्का शर्मा, अनिल कपूर, महेश भट्ट, तापसी पन्नू, अमिताभ बच्चन, सिद्धार्थ शुक्ला, देवोलीना भट्टाचार्जी ने सपोर्ट किया है।
ये भी पढ़ें
राजामौली की फिल्म का मोशन पोस्टर रिलीज, ये है RRR का फुल फॉर्म