गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Made in India Capsule for elimination of coronavirus
Written By
Last Updated : गुरुवार, 11 नवंबर 2021 (14:16 IST)

कोरोनावायरस के खात्मे के लिए मेड इन इंडिया कैप्सूल, 2000 से 4000 के बीच हो सकती है कीमत

कोरोनावायरस के खात्मे के लिए मेड इन इंडिया कैप्सूल, 2000 से 4000 के बीच हो सकती है कीमत - Made in India Capsule for elimination of coronavirus
भारत में कोरोना से बचाव का अब तक टीका ही एकमात्र विकल्प है, लेकिन कोरोना से इलाज के लिए खुशखबर सामने आई है। मध्यम से हल्के COVID-19 मामलों के इलाज के लिए एक ओरल एंटीवायरल दवा को जल्द ही आपातकालीन उपयोग की अनुमति मिल जाएगी। कोविड स्ट्रैटजी ग्रुप, सीएसआईआर के मुताबिक मर्क की एंटीवायरल दवा मोलनुपिरवीर (Molnupiravir) को आने वाले दिनों में आपातकालीन उपयोग के लिए अनुमति मिल सकती है।
 
फाइजर की एक और गोली पैक्सलोविड (Paxlovid) में कुछ और समय लग सकता है। फिलहाल यह दवा कैप्सूल के रूप में है, जिसे वयस्क आबादी के लिए उपयुक्त करार दिया गया है। यह दवा कोरोना के लक्षण को कम करने में कारगर साबित हुई है और इसके कोई नकारात्मक परिणाम भी नहीं देखने को मिले हैं।
 
कोरोना संक्रमण के शुरुआती दिनों में यह दवा काफी असरदार पाई गई है। दवा की कीमत के बारे में कहा जा रहा है कि शुरुआत में इसकी कीमत 2000 रुपए से 4000 रुपए के बीच हो सकती है और बाद में कीमत 500 रुपए से 1000 रुपए तक कम हो सकती है। गुरुवार को ब्रिटेन इसे मंजूरी देने वाला पहला देश बन गया। यूके में 18 साल और उससे अधिक उम्र के वयस्कों के लिए गोली को मंजूरी दी गई थी।
ये भी पढ़ें
'सोनिया, राहुल गांधी के इशारे पर हो रहा हिन्दुओं का अपमान', खुर्शीद की किताब पर BJP ने उठाए सवाल