मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. इंदौर में प्रयोगशाला में covid-19 की जांच का ब्योरा रख रहा डॉक्टर इसी महामारी का मरीज बना
Written By
Last Updated : सोमवार, 20 अप्रैल 2020 (09:17 IST)

covid-19 की जांच का ब्योरा रख रहा डॉक्टर वायरस की चपेट में

Corona virus | इंदौर में प्रयोगशाला में covid-19 की जांच का ब्योरा रख रहा डॉक्टर इसी महामारी का मरीज बना
इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर की एक सरकारी प्रयोगशाला में कोविड-19 की जांच से जुड़े नमूनों का ब्योरा रख रहा डॉक्टर रविवार को खुद इस महामारी की चपेट में आ गया।
 
सरकारी महात्मा गांधी स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय की डीन ज्योति बिंदल ने बताया कि हमारी वायरोलॉजी लैब में मरीजों के नमूनों की कोविड-19 की जांच से जुड़े ब्योरे के प्रबंधन के लिए संस्थान के ही फिजियोलॉजी विभाग में डिमॉन्स्ट्रेटर के पद पर कार्यरत डॉक्टर की ड्यूटी लगाई गई थी। जांच में वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है।
बिंदल ने हालांकि स्पष्ट किया कि वायरोलॉजी प्रयोगशाला में मरीजों के नमूनों की कोविड-19 की जांच के वैज्ञानिक काम से इस डॉक्टर का सीधे तौर पर कोई लेना-देना नहीं था। 
 
डीन ने बताया कि कोविड-19 संक्रमित डॉक्टर की हालत ठीक है और उन्होंने उसे एक अस्पताल में भर्ती करने के निर्देश दिए हैं। उसके संपर्क में आए महाविद्यालय के कर्मचारियों और अन्य लोगों को पृथक किया जा रहा है।
गौरतलब है कि महात्मा गांधी स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय की वायरोलॉजी लैब में कोविड-19 की जांच के लिए इन दिनों बड़ी तादाद में मरीजों के नमूने जांचे जा रहे हैं। इनमें इंदौर के साथ ही पश्चिमी मध्यप्रदेश के अन्य जिलों के मरीजों के नमूने भी शामिल हैं।
 
सरकारी महाराजा यशवंतराव चिकित्सालय (एमवायएच), महात्मा गांधी स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय से जुड़ा है। पिछले दिनों में एमवायएच की एक महिला रेजिडेंट डॉक्टर, नर्स और कुछ अन्य कर्मचारियों में भी कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया था। (भाषा)
ये भी पढ़ें
प्लाज्मा थैरेपी से कोरोना का इलाज खोजने की कवायद, ICMR को मिले 99 आवेदन