• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Indore TI dies due to Corona
Written By
Last Updated : रविवार, 19 अप्रैल 2020 (12:00 IST)

बड़ी खबर, इंदौर में टीआई देवेन्द्र चंद्रवंशी का निधन, कोरोना से संक्रमित थे

बड़ी खबर, इंदौर में टीआई देवेन्द्र चंद्रवंशी का निधन, कोरोना से संक्रमित थे - Indore TI dies due to Corona
इंदौर देश में कोरोना वायरस संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित शहरों में शामिल इंदौर में पुलिस अधिकारी टीआई देवेंद्र चंद्रवंशी का कोरोना से निधन हो गया। जूनी इंदौर थाना प्रभारी चंद्रवंशी का अरविंदो अस्पताल में इलाज चल रहा था। टीआई चंद्रवंशी कुछ समय पहले कोरोना से संक्रमित पाए गए थे। इस खबर के बाद से ही पुलिस महकमे के साथ ही शहर में सदमे का माहौल है।

वर्ष 2007 में एसआई बने श्री देवेंद्र शाजापुर जिले के निवासी थे। कोरोना पॉजिटिव आने के बाद अरविंदो अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। इस दौरान दो बार उनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई थी।

शहर में वे पहले पुलिस अधिकारी थे, जो कोरोना संक्रमण का शिकार हुए। इसके बाद उनके साथ रहने वाले एक कांस्टेबल की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई थी। इस दौरान थाने के पूरे स्टाफ को क्वारंटाइन कर दिया गया था।

पुलिस अधीक्षक महेशचंद्र जैन ने बताया, ‘कोविड-19 से संक्रमित होने से पहले शहर के जूनी इंदौर पुलिस थाने के प्रभारी के रूप में ड्यूटी कर रहे 44 वर्षीय निरीक्षक ने एक निजी अस्पताल में आखिरी सांस ली। वह पिछले 20 दिन से अस्पताल में भर्ती थे।‘ उन्होंने बताया कि डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बावजूद पुलिस निरीक्षक की जान नहीं बचायी जा सकी। उनके परिवार में पत्नी और दो बेटियां हैं। कोविड-19 से निरीक्षक की मौत के बाद पुलिस महकमे में शोक की लहर है। सोशल मीडिया पर भी लोग उन्हें कोविड-19 योद्धा बताकर श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

इंदौर में कोरोना से 49 की मौत : इस बीच, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी प्रवीण जड़िया ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस से मौत के एक अन्य मामले में 70 वर्षीय महिला ने एक निजी अस्पताल में शुक्रवार को दम तोड़ दिया। पुलिस निरीक्षक और इस महिला की मौत के साथ ही जिले में इस संक्रमण के बाद दम तोड़ने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 49 पर पहुंच गई है।

आज डिस्चार्ज होने वाले थे चंद्रवंशी : जूनी इंदौर थाना प्रभारी देवेंद्र चंद्रवंशी 19 दिन से अरविंदो हॉस्पिटल भर्ती थे। उनकी पहली रिपोर्ट पॉजिटिव थी, उसके बाद दो रिपोर्ट नेगेटिव आई। आज उन्हें डिस्चार्ज किया जाने की तैयारी थी।
 
क्या बोला अस्पताल प्रशासन :
डॉक्टर विनोद भंडारी के अनुसार, चंद्रवंशी को पल्मोनरी एम्बुलिजम हुआ था, जो एक तरह का हार्ट अटैक है। यह नार्मल लोगों में भी होता है। यही इनकी मौत का मुख्य कारण है।

चित्र सौजन्य : सोशल मीडिया
भाषा/वेबदुनिया