• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Assam will not use PPE imported from China
Written By
Last Updated : रविवार, 19 अप्रैल 2020 (07:27 IST)

बड़ी खबर, चीन से मंगाए गए 50000 PPE का इस्तेमाल नहीं करेगा असम

बड़ी खबर, चीन से मंगाए गए 50000 PPE का इस्तेमाल नहीं करेगा असम - Assam will not use PPE imported from China
गुवाहाटी। चीन से असम को 50,000 व्यक्तिगत रक्षात्मक उपकरण (PPE) मिलने के तीन दिन बाद राज्य के स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने कहा कि इनका अभी इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इनकी गुणवत्ता के बारे में अफवाह फैल रही है, जिससे डॉक्टरों और नर्सों के मन में संदेह उत्पन्न हो रहा है।
 
मंत्री ने कहा कि कुछ तबकों की ओर से ये निराधार आरोप लगाए जा रहे हैं कि चीन निर्मित जांच किट जांच में विफल हुई हैं और रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने इन्हें खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि DRDO पहले ही स्पष्ट कर चुका है कि उसने किसी जांच किट को खारिज नहीं किया है।
 
मंत्री ने कहा कि उन्हें कई डॉक्टरों और नर्सों की ओर से इस बारे में संदेश मिले हैं। वह नहीं चाहते कि उन्हें इस मोड़ पर कोई भ्रम हो या उनका मनोबल गिरे, इसलिए अभी उनके इस्तेमाल न करने का फैसला किया गया है।
 
इनका इस्तेमाल कोरोना वायरस संक्रमण के उपचार से जुड़े डॉक्टरों और चिकित्साकर्मियों द्वारा किया जाता है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
स्वास्थ्य मंत्रालय ने चेताया, कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए लोगों पर दवाइयों का छिड़काव हानिकारक