शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. CM Shivraj tributes police officer dies due to Corona
Written By
Last Updated : रविवार, 19 अप्रैल 2020 (11:08 IST)

कोरोना से जंग में पुलिस अधिकारी की मौत, सीएम शिवराज ने दी श्रद्धांजलि

कोरोना से जंग में पुलिस अधिकारी की मौत, सीएम शिवराज ने दी श्रद्धांजलि - CM Shivraj tributes police officer dies due to Corona
इंदौर। देश में कोरोना वायरस संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित शहरों में शामिल इंदौर में इस महामारी की जद में आये टीआई देवेंद्र कुमार चंद्रवंशी ने शनिवार देर रात दम तोड़ दिया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी ट्वीट कर कोरोना योद्धा को श्रद्धांजलि दी।
 
उन्होंने कहा, इंदौर की हमारी पुलिस टीम के कर्तव्यनिष्ठ सदस्य, निरीक्षक देवेंद्र कुमार जी ने कोरोना से जंग में कर्तव्य की बलिवेदी पर अपने प्राण न्योछावर कर दिए। 

मुख्यमंत्री ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि इंदौर के अरविंदो अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था और हाल ही में उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी और ये हमारे लिए एक अच्छी खबर थी। लेकिन कल देर रात अचानक ही 2:00 बजे उनकी मृत्यु का दुःखद समाचार मिला।

उन्होंने कहा कि मैं उनके चरणों में श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। इस संकट की घड़ी में मेरे साथ पूरा प्रदेश उनके साथ खड़ा है। शोकाकुल परिवार को राज्य शासन की ओर से सुरक्षा कवच के रूप में 50 लाख रुपए राशि व उनकी पत्नी सुषमा जी को विभाग में उप निरीक्षक के पद पर नियुक्ति दी जा रही है।
ये भी पढ़ें
Corona Lockdown में रमजान कैसे मनाएं मुसलमान...