• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Corona Virus : Attack on survey team in Indore
Written By
Last Modified: शनिवार, 18 अप्रैल 2020 (13:50 IST)

Corona काल में खलनायक, इंदौर में स्वास्थ्य विभाग की सर्वे टीम पर हमला

Corona काल में खलनायक, इंदौर में स्वास्थ्य विभाग की सर्वे टीम पर हमला - Corona Virus : Attack on survey team in Indore
इंदौर। शहर में एक वर्ग विशेष लोगों के हमले के बाद अब एक गुंडे ने स्वास्थ्य विभाग की सर्वे टीम पर चाकू से हमला कर दिया। गुंडे ने टीम में शामिल शिक्षिका को थप्पड़ मार दिया, वहीं उसका मोबाइल भी तोड़ दिया।
मुख्‍यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने भी इस मामले में कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। 
 
सर्वे इंचार्ज आयुर्वेदिक डॉक्टर प्रवीण चौरे ने बताया कि पलासिया थाने के अंतर्गत विनोबा नगर में स्वास्थ्य विभाग की सर्वे टीम सर्वे के लिए गई थी। तभी एक गुंडे ने टीम में शामिल एक महिला को थप्पड़ मार दिया और मोबाइल तोड़ दिया।
 
बताया जाता यह कि इस व्यक्ति ने आशा कार्यकर्ता और आसपास रहने वाले लोगों पर भी चाकू से हमला करने का प्रयास किया। जानकारी के मुताबिक यह गुंडा कथित तौर पर अवैध रूप से शराब का कारोबार करता है। घटना के बाद टीम में शामिल एक डॉक्टर बुरी तरह डर और उसने आईजी से भी बात नहीं की।
 
क्या कहा डीआईजी : इस मामले में डीआईजी हरिनारायणचारी मिश्र ने कहा कि यह पड़ोसियों का आपसी विवाद था। दोनों के बीच पुरानी रंजिश को लेकर विवाद चल रहा है। इसी बीच, सर्वे टीम भी अपना काम कर रही थी। सर्वे टीम की महिला मोबाइल पर रिकॉर्ड कर सर्वे कर रही थी, लेकिन उस युवक को लगा कि इस विवाद को यह महिला कैमरे में कैद कर रही है। इस कारण सर्वे टीम की महिला का मोबाइल लेकर उस युवक ने तोड़ दिया। हालांकि इसमें महिला पर कोई हमला नहीं किया। उन्होंने कहा कि आरोपी पर 353 की कार्रवाई की जा रही है।
 
मुख्‍यमंत्री के निर्देश : दूसरी ओर, घटना के बाद मध्यप्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान संज्ञान लेकर दोषियों के खिलाप कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।