• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Fight agains Corona : Antonio Guterres salutes countries like India
Written By
Last Modified: शनिवार, 18 अप्रैल 2020 (12:15 IST)

Corona से जंग में भारत बना कई देशों का मददगार, गुतारेस ने किया सलाम

Corona Virus
संयुक्त राष्ट्र। कोरोना वायरस के खिलाफ जारी वैश्विक लड़ाई में भारत ने अमेरिका समेत कई देशों की मदद की है। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने अन्य देशों की मदद करने वाले देशों को सलाम किया है।
 
गुतारेस का यह बयान ऐसे समय आया है जब हाल ही में भारत ने अमेरिका समेत कई देशों को कोरोना वायरस संक्रमण का संभावित उपचार मानी जा रही मलेरिया रोधी दवा हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्विन की आपूर्ति की थी।
 
अमेरिका का खाद्य एवं औषधि प्रशासन इस दवा का न्यूयॉर्क में 1500 से ज्यादा कोरोना वायरस संक्रमित लोगों पर परीक्षण कर रहा है।
 
भारत द्वारा इसके निर्यात पर लगे प्रतिबंध को हटाने का फैसला किए जाने के बाद बीते कुछ दिनों में इस दवा की मांग में तेजी से इजाफा हुआ है।
 
संरा प्रमुख एंतोनियो गुतारेस के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने अपनी दैनिक प्रेस वार्ता में शुक्रवार को कहा, ‘वायरस के खिलाफ इस जंग में महासचिव एकजुटता का आह्वान करते हैं और इसका आशय यह है कि जो भी देश अन्य देशों की मदद करने की स्थिति में है उसे ऐसा करना चाहिए। हम उन देशों को सलाम करते हैं जो ऐसा कर रहे हैं।‘
 
कोरोना वायरस महामारी के बीच भारत द्वारा अन्य देशों को भेजी जा रही दवाओं और अन्य सामग्रियों के बारे में गुतारेस की प्रतिक्रिया मांगे जाने से जुड़े सवाल के जबाव में उन्होंने यह बात कही।
 
भारत ने मलेरिया रोधी दवा के निर्यात पर लगा प्रतिबंध हटा लिया है जिसे कोविड-19 के संभावित इलाजके तौर पर देखा जा रहा है।
 
भारत कोरोना वायरस से प्रभावित 55 देशों को सहायता और वाणिज्यिक आधार पर हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्विन की आपूर्ति करने की प्रक्रिया में है। अमेरिका समेत कुछ अन्य देशों तक यह आपूर्ति पहुंच भी गई है। (भाषा)
 
ये भी पढ़ें
गुजरात में Covid 19 से 7 और लोगों की मौत, 1272 लोग संक्रमित