• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. CoronaVirus cases in India
Written By
Last Modified: रविवार, 12 जुलाई 2020 (11:23 IST)

देश में कोरोनावायरस के करीब 8.5 लाख मरीज, 28,637 नए मामले

देश में कोरोनावायरस के करीब 8.5 लाख मरीज, 28,637 नए मामले - CoronaVirus cases in India
नई दिल्ली। देश में रविवार को कोविड-19 के रिकॉर्ड 28,637 मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामले 8,49,553 हो गए हैं। वहीं, एक दिन में बीमारी से 551 लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या 22,674 हो गई है।
 
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 5,34,620 हो गई है जबकि देश में 2,92,258 लोग अब भी संक्रमण की चपेट में हैं। अब तक करीब 62.93 प्रतिशत मरीज स्वस्थ हुए हैं।
 
यह लगातार तीसरा दिन है जब देश में कोविड-19 के मामले 26,000 से ज्यादा सामने आए हैं। पिछले 24 घंटों में जिन 551 लोगों की मौत हुई हैं, उनमें 223 महाराष्ट्र से, 70 कर्नाटक से, 69 तमिलनाडु से, 34 दिल्ली से, 26 पश्चिम बंगाल से, 24 उत्तर प्रदेश से, 17 आंध्र प्रदेश से, 12 बिहार से, 10-10 गुजरात और जम्मू-कश्मीर से, 9 तेलंगाना से, 8-आठ असम और पंजाब से तथा सात हरियाणा से हैं।
 
मध्य प्रदेश और राजस्थान में छह-छह लोगों की मौत हुई है। इसके बाद ओडिशा में पांच, गोवा में तीन, केरल में दो और पुडुचेरी तथा त्रिपुरा में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
अमिताभ बच्चन कोरोना संक्रमित, नानावटी अस्पताल और बिग बी के बंगलों के बाहर सुरक्षा सख्त