बुधवार, 4 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Donald Trump nominates Carolyn Levitt as White House press secretary
Last Updated :वॉशिंगटन , शनिवार, 16 नवंबर 2024 (10:24 IST)

ट्रंप ने कैरोलिन लेविट को व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव किया नामित, बताया बुद्धिमान और दृढ़ निश्चयी

ट्रंप 20 जनवरी 2025 को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे

ट्रंप ने कैरोलिन लेविट को व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव किया नामित, बताया बुद्धिमान और दृढ़ निश्चयी - Donald Trump nominates Carolyn Levitt as White House press secretary
Donald Trump nominates Carolyn Levitt: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने कैरोलिन लेविट (Carolyn Levitt) को 'व्हाइट हाउस' (अमेरिका के राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास एवं कार्यालय) की प्रेस सचिव (Press Secretary) नामित किया है। लेविट 'व्हाइट हाउस' की वर्तमान प्रेस सचिव कैरीन पियरे का स्थान लेंगी।ALSO READ: ट्रंप ने रूस एवं यूक्रेन युद्ध समाप्त करने का संकल्प दोहराया, एशिया में भी लाएंगे शांति
 
ट्रंप 20 जनवरी 2025 को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे। लेविट, ट्रंप के चुनाव प्रचार अभियान में राष्ट्रीय प्रेस सचिव थीं और इससे पहले वे 'ट्रंप व्हाइट हाउस' में सहायक प्रेस सचिव के रूप में सेवाएं दे चुकी हैं।
 
यह कहा ट्रंप ने लेविट के बारे में : ट्रंप ने लेविट के नाम का अनुमोदन करते हुए कहा कि लेविट ने मेरे ऐतिहासिक प्रचार अभियान में राष्ट्रीय प्रेस सचिव के रूप में अभूतपूर्व काम किया और मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि वे व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव के रूप में काम करेंगी।ALSO READ: कौन हैं तुलसी गबार्ड, जिन्हें ट्रंप ने बनाया डायरेक्टर ऑफ नेशनल इंटेलिजेंस
 
कैरोलिन बुद्धिमान और दृढ़ निश्चयी हैं : नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि कैरोलिन बुद्धिमान, दृढ़ निश्चयी हैं तथा उन्होंने साबित कर दिया है कि वे एक अत्यंत प्रभावी वक्ता हैं। ट्रंप ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि वे अमेरिकी लोगों तक हमारा संदेश पहुंचाने में मदद करेंगी। लेविट के अतिरिक्त ट्रंप ने स्टीवन चेउंग को राष्ट्रपति के सहायक और संचार निदेशक तथा सर्जियो गोर को राष्ट्रपति के सहायक और राष्ट्रपति कार्मिक कार्यालय के निदेशक के रूप में नामित किया है।ALSO READ: ट्रंप ने मस्क को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, विवेक रामास्वामी को भी मिला अहम पद
 
ट्रंप ने कहा कि स्टीवन चेउंग और सर्जियो गोर 2016 में राष्ट्रपति पद के चुनाव के प्रचार अभियान के समय से ही मेरे विश्वसनीय सलाहकार रहे हैं और मेरे पहले कार्यकाल से लेकर 2024 में हमारी ऐतिहासिक जीत तक उन्होंने 'अमेरिका फर्स्ट' के सिद्धांतों को आगे बढ़ाया है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
विवेक रामास्वामी ने दिए संकेत, अमेरिका में सरकारी नौकरियों में होगी भारी कटौती