मंगलवार, 17 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Trump reiterates his resolve to end the Russia Ukraine war
Last Updated :वॉशिंगटन , शुक्रवार, 15 नवंबर 2024 (12:44 IST)

ट्रंप ने रूस एवं यूक्रेन युद्ध समाप्त करने का संकल्प दोहराया, एशिया में भी लाएंगे शांति

ट्रंप ने रूस एवं यूक्रेन युद्ध समाप्त करने का संकल्प दोहराया, एशिया में भी लाएंगे शांति - Trump reiterates his resolve to end the Russia Ukraine war
Donald Trumps News: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia Ukraine war) में जनहानि होने पर अफसोस जताते हुए कहा है कि उनका प्रशासन इस युद्ध को समाप्त करने पर ध्यान केंद्रित करेगा। ट्रंप ने साथ ही कहा कि उनका प्रशासन पश्चिम एशिया में शांति लाने के लिए भी काम करेगा।
 
उन्होंने गुरुवार को 'अमेरिका फर्स्ट पॉलिसी इंस्टीट्यूट' के लिए अपने 'मार-ए-लागो एस्टेट' आवास में आयोजित एक समारोह में कहा कि हम पश्चिम एशिया (में शांति) के लिए काम कर रहे हैं और हम रूस और यूक्रेन पर बहुत मेहनत करेंगे। इसे रोकना होगा।ALSO READ: अमेरिकी सांसद की ट्रंप से अपील, लोगों की आर्थिक कठिनाइयों पर ध्यान देने की है जरूरत
 
ट्रंप ने कहा रूस और यूक्रेन को रुकना होगा : ट्रंप ने 5 नवंबर को देश में हुए राष्ट्रपति पद के चुनावों में उनकी शानदार जीत के बाद पहली बार सार्वजनिक रूप से उपस्थित होकर पहला बड़ा भाषण देते हुए कहा कि रूस और यूक्रेन को रुकना होगा। मैंने आज एक रिपोर्ट देखी। पिछले 3 दिन में हजारों लोग मारे गए। कई हजार लोग मारे गए। वे सैनिक थे। चाहे वे (मारे गए लोग) सैनिक हों या शहरों में बैठे लोग हों, हम इस (युद्ध रोकने पर) दिशा में काम करेंगे।
 
मेरी प्राथमिकता युद्ध को समाप्त करना : नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ने कई बार कहा है कि उनकी प्राथमिकता युद्ध को समाप्त करना तथा यूक्रेन को दी जा रही सैन्य सहायता के रूप में हो रही अमेरिकी संसाधनों की बर्बादी को रोकना है। इस बीच ट्रंप के पिछले कार्यकाल में उप सहायक के रूप में कार्य कर चुकीं लीसा कर्टिस ने कहा कि यूक्रेन में युद्ध को इस तरह से समाप्त करने की आवश्यकता है जिससे अन्य देशों को अपने पड़ोसियों पर अवैध रूप से आक्रमण करने के लिए प्रोत्साहन न मिले।ALSO READ: पुतिन ने ट्रंप को बताया बहादुर, रूस युक्रेन युद्ध पर अमेरिका से बातचीत को तैयार
 
पुतिन के बारे में अधिक सकारात्मक बातें कीं : कर्टिस ने कहा कि (नवनिर्वाचित) राष्ट्रपति ट्रंप ने अमेरिका के अन्य पूर्व राष्ट्रपतियों की तुलना में (रूस के) राष्ट्रपति (व्लादिमीर) पुतिन के बारे में अधिक सकारात्मक बातें की हैं। उन्होंने रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध को समाप्त करने की कोशिश करने की भी बात की है। हमें अभी यह नहीं पता है कि वे ऐसा किस तरह करेंगे।ALSO READ: ईरान ने रची थी ट्रंप को मारने की साजिश, हत्या के लिए दिए थे 7 दिन
 
कर्टिस ने 'पीटीआई' से साक्षात्कार में कहा कि मैं बस इतना ही कहूंगी कि इसे इस तरह से किया जाना चाहिए कि रूस को अपने किए कार्यों के कुछ परिणाम भुगतने पड़ें। उन्होंने कहा कि यह काम इस तरह से किया जाना चाहिए कि रूस दो या 3 साल बाद फिर यही काम करने की कोशिश न करे।
 
ट्रंप के कुछ शीर्ष सलाहकार मार-ए-लागो में आयोजित कार्यक्रम में मौजूद थे। उन्होंने टेस्ला के मालिक एलन मस्क और भारतीय-अमेरिकी उद्यमी विवेक रामास्वामी की प्रशंसा की, जिन्हें ट्रंप के दूसरे कार्यकाल में सरकारी दक्षता विभाग (डीओजीई) का नेतृत्व करने के लिए चुना गया है। ट्रंप ने हिंदू-अमेरिकी तुलसी गबार्ड की भी प्रशंसा की, जिन्हें उन्होंने राष्ट्रीय खुफिया निदेशक पद के लिए चुना है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
दिल्ली का AQI गंभीर, हवा में सांस लेना मुश्किल, ग्रैप-3 प्रतिबंध लागू