मंगलवार, 17 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Sri Lankan President's NPP gets parliamentary majority
Last Updated : शुक्रवार, 15 नवंबर 2024 (11:59 IST)

श्रीलंका के राष्ट्रपति की npp को मिला संसदीय बहुमत, 225 में से 113 सीटें हासिल कीं

श्रीलंका के राष्ट्रपति की npp को मिला संसदीय बहुमत, 225 में से 113 सीटें हासिल कीं - Sri Lankan President's NPP gets parliamentary majority
कोलंबो। श्रीलंका (Sri Lankan) के निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित आधिकारिक परिणामों के अनुसार राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके की पार्टी 'नेशनल पीपुल्स पॉवर' (NPP) ने गुरुवार को संसद में बहुमत हासिल कर लिया।ALSO READ: श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

श्रीलंका के निर्वाचन आयोग की वेबसाइट द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार मलीमावा (Compass) चिह्न के तहत चुनाव लड़ने वाली एनपीपी ने 225 सदस्यीय संसद में 113 सीटें हासिल कीं। एनपीपी को 68 लाख या 61 प्रतिशत मत प्राप्त हुए हैं जिससे वह अपने प्रतिद्वंद्वियों पर बढ़त बनाए हुए है। पार्टी दो तिहाई बहुमत पाने की राह पर है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
Petrol Diesel Prices: घरेलू बाजार में पेट्रोल और डीजल की कीमतें बदलीं, जानें ताजा भाव