जयपुर। राजस्थान में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 1161 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 50 हजार 157 हो गई जबकि 10 संक्रमितों की मौत होेने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 767 हो गया है।
अलवर में मिले सबसे ज्यादा मरीज : कोरोना संक्रमण के सर्वाधिक 203 नए मरीज अलवर में मिले हैं। इसके अलावा जोधपुर में 147, जयपुर में 104, अजमेर में 98, बीकानेर में 86, पाली में 68, धौलपुर में 51, भीलवाड़ा में 49, भरतपुर में 46, सीकर में 44, बाड़मेर में 40, सिरोही में 32, झालावाड़ में 23, टोंक में 24, नागौर में 21, जैसलमेर में 21, चित्तौड़गढ़ में 16, जालौर में 11, झुंझुनू में 17, कोटा 10, डूंगरपुर में 9, करौली, दौसा और बांसवाड़ा में 7-7, गंगानगर में 5, प्रतापगढ़ में 4, हनुमानगढ़ मे 3, बूंदी में 2, चूरू में एक नया कोरोना संक्रमित मामला सामने आया हैं।
राज्य में 767 मौतें, 33965 मरीज स्वस्थ : राज्य में आज 10 और कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हो जाने के साथ ही इसकी संख्या भी बढकर 767 हो गई है। शुक्रवार को कोटा, अलवर, भरतपुर और नागौर में दो-दो, राजसमंद और धौलपुर में एक-एक कोरोना संक्रमित मरीज की की मौत हो गई। राज्य में अब तक 16 लाख से ज्यादा सैंपल जांचे जा चुके हैं। इनमें कुल 50157 पॉजिटव मिले हैं। 36195 लोग रिकवर हो चुके हैं। इसमें से 33965 को डिस्चार्ज किया जा चुका है।
कोटा में मिले 10 कोरोना संक्रमित : कोटा जिले में वैश्विक महामारी कोविड-19 के फैलने की बाद पहली बार शुक्रवार को मात्र 10 व्यक्ति कोरोना वायरस संक्रमित मिले। सुबह 8 और शाम को 2 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
परमिट से वंचित वाहनों को कर में छूट : राज्य सरकार ने कोविड-19 महामारी की परिस्थिति में राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन की अवधि के दौरान विक्रय किए गए ओम्नी बस श्रेणी के स्पयेर परिवहन वाहनों के लिए देय मोटरयान कर (मोटर व्हीकल टैक्स) में छूट देने का निर्णय लिया है।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वित्त विभाग तथा परिवहन विभाग से प्राप्त प्रस्ताव का अनुमोदन कर यह संवेदनशील निर्णय लिया है। प्रस्ताव के अनुसार, प्रदेश में लॉकडाउन के दौरान परमिट जारी नहीं होने के चलते किसी भी परमिट श्रेणी में सूचीबद्ध नहीं होने वाले 8 एवं अधिक बैठक क्षमता के ओम्नी बस श्रेणी के वाहनों को एक अप्रैल से 30 जून 2020 की अवधि के लिए देय मोटरयान कर में पूर्ण छूट दी जाएगी।