मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. 1124 new cases of coronavirus in Rajasthan, 13 patients died
Written By
Last Modified: बुधवार, 5 अगस्त 2020 (02:22 IST)

Rajasthan Coronavirus Update : राजस्थान में Coronavirus के 1124 नए मामले, 13 और मरीजों की मौत

Rajasthan Coronavirus Update : राजस्थान में Coronavirus के 1124 नए मामले, 13 और मरीजों की मौत - 1124 new cases of coronavirus in Rajasthan, 13 patients died
जयपुर। राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोनावायरस (Coronavirus) के मंगलवार को 1124 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 46 हजार 679 हो गई, वहीं तेरह और मरीजों की मौत हो जाने से मृतकों की संख्या भी बढ़कर 732 पहुंच गई।

चिकित्सा निदेशालय की ओर से आज रात्रि जारी रिपोर्ट के अनुसार नए मामलों में सर्वाधिक 154 अलवर में सामने आए हैं। इसी तरह कोटा में 146, भीलवाड़ा में 99, राजधानी जयपुर में 98, बीकानेर में 86, पाली में 72, धोलपुर में 63, अजमेर में 57, जोधपुर में 52, भरतपुर में 50, बारां में 40, बाड़मेर में 37, उदयपुर में 32, डूंगरपुर में 24,झालावाड़ में 20, टोंक में 18, करोली चित्तौड़गढ़ में 13-13, चुरू एवं सीकर में 12-12, दौसा में आठ, हनुमानगढ़ में सात, जैसलमेर एवं बासवाड़ा में तीन-तीन, सिरोही एवं श्रीगंगानगर में एक-एक अन्य स्टेट से एक नया मामला सामने आया है।

सूत्रों के अनुसार राज्य में इस जानलेवा बीमारी से तेरह कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई। मृतकों में अजमेर में तीन, अलवर में दो, करौली, सीकर और अन्य राज्य से आए एक-एक मरीज की और मृत्यु हो जाने से प्रदेश में मृतकों की संख्या 732 हो गई।
प्रदेश में कोरोना की जांच के लिए अब तक 15 लाख 92 हजार 318 सैंपल लिए गए जिनमें 15 लाख 45 हजार 391 की रिपोर्ट नकारात्मक पाई गई जबकि 248 लोगों की रिपोर्ट आनी शेष है तथा 13 हजार 115 एक्टिव केस शामिल हैं। राज्य में अब तक 32 हजार 157 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 30 हजार 568 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।(वार्ता)