• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. CM Kejriwal writes letter to LG
Written By
Last Modified: गुरुवार, 14 अक्टूबर 2021 (12:31 IST)

CM केजरीवाल ने लिखा LG को पत्र, मांगी दिल्ली में छठ पूजा कार्यक्रमों की अनुमति

CM केजरीवाल ने लिखा LG को पत्र, मांगी दिल्ली में छठ पूजा कार्यक्रमों की अनुमति - CM Kejriwal writes letter to LG
नई दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को उपराज्यपाल अनिल बैजल को पत्र लिखकर उनसे छठ पूजा समारोह की अनुमति देने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि दिल्ली में कोविड-19 से उत्पन्न हालात नियंत्रण में है।
 
उन्होंने बैजल से छठ समारोह की अनुमति देने के लिए जल्द से जल्द दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) की बैठक बुलाने का अनुरोध किया।
 
डीडीएमए ने 30 सितंबर को अपने आदेश में कोविड-19 से उत्पन्न खतरे के मद्देनजर नदी के किनारे, जलाशयों और मंदिरों सहित सार्वजनिक स्थानों पर छठ कार्यक्रम आयोजित करने पर रोक लगा दी थी, जिसके कारण दिल्ली भाजपा ने विरोध प्रदर्शन किया था।
 
केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में पिछले तीन महीनों से कोविड की स्थिति नियंत्रण में है और उनका मानना ​​है कि कोविड नियमों के अनुसार छठ मनाने की अनुमति दी जानी चाहिए।
 
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान तथा अन्य राज्यों ने उचित पाबंदियों के साथ छठ उत्सव मनाने की अनुमति दी है। 
 
ये भी पढ़ें
नए 'अवतार' में लालू, नाती के साथ वायरल हुआ कूल अंदाज, क्या बोलीं बेटी मीसा...