मंगलवार, 15 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Lalu yadav cool style viral on Social media
Written By
Last Modified: गुरुवार, 14 अक्टूबर 2021 (13:06 IST)

नए 'अवतार' में लालू, नाती के साथ वायरल हुआ कूल अंदाज, क्या बोलीं बेटी मीसा...

Lalu yadav
बिहार के दिग्गज नेता और राजद के संस्थापक लालू प्रसाद यादव इन दिनों बदले-बदले से नजर आ रहे हैं। राजनीति में अपने चुटिले अंदाज के लिए जाने जाने वाले लालू इन दिनों एक अलग ही रंग में नजर आ रहे हैं।
 
अपने नाती के साथ मस्ती के मूड में नजर आ रहे लालू यादव की हंसी देखते ही बनती है। सोशल मीडिया पर उनकी 3 तस्वीरें दिखाई दे रही है इनमें कभी वह चश्में में तो कभी उनके नाती चश्में में नजर आते हैं।
 
लालू यादव की बेटी मीसा भारती ने फेसबुक पर अपने पिता और बेटे की तस्वीर शेयर कर लिखा- जब नाना और प्यारे नाती में मची ज्यादा cool दिखने की होड़!
 
खबर लिखे जाने तक इस पोस्ट को 46 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं। 400 से ज्यादा बार इसे शेयर किया गया। 2100 से ज्यादा लोग इस पर कमेंट कर चुके थे। 
ये भी पढ़ें
Corona काल में इंश्योरेंस सेक्टर पर भी महंगाई की मार, ज्यादा देना पड़ रही हैं प्रीमियम