शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Central government warns states about Corona
Written By
Last Updated : गुरुवार, 15 जुलाई 2021 (20:33 IST)

केंद्र की राज्यों को चेतावनी : खुशफहमी पालने से बढ़ सकते हैं कोरोना मामले, पत्र लिखकर दी हिदायत

केंद्र की राज्यों को चेतावनी :  खुशफहमी पालने से बढ़ सकते हैं कोरोना मामले, पत्र लिखकर दी हिदायत - Central government warns states about Corona
नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को राज्यों के साथ देश के अनेक हिस्सों में, खासतौर पर हिल स्टेशनों पर कोरोनावायरस (Coronavirus) के नियमों के उल्लंघन के विषय को उठाया और महामारी की रोकथाम के लिए सार्वजनिक स्वास्थ्य संबंधी कदम उठाने की जरूरत बताई।

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को लिखे पत्र में कहा कि इस समय खुशफहमी पालने से कोविड-19 के मामले फिर से बढ़ने की आशंका है। उन्होंने कहा, देश के अनेक भागों, विशेष रूप से हिल स्टेशनों, सार्वजनिक परिवहन और बाजारों में कोविड नियमों का उल्लंघन होते देखा गया है। यह कहने की जरूरत नहीं कि इस समय पर इतनी खुशफहमी संक्रमण के मामलों में एक बार और इजाफा कर सकती है।
भूषण ने कहा कि कोविड-19 रोकथाम और प्रबंधन के सिद्धांतों का पालन अत्यावश्यक है और जांच, निगरानी, उपचार, टीकाकरण तथा कोविड अनुकूल व्यवहार का पालन करने की पांच सूत्री रणनीति पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है।
कुछ दिन पहले ही केंद्रीय गृह मंत्रालय ने हिल स्टेशनों समेत देश के अनेक हिस्सों में कोविड-19 संबंधी नियमों की अवहेलनाओं के विषय को उठाया था और राज्यों तथा केंद्रशासित प्रदेशों से दिशानिर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा था।(भाषा)
ये भी पढ़ें
PM के वाराणसी दौरे की बड़ी बातें, 'रुद्राक्ष' के लोकार्पण के साथ ही वाराणसी को दी 1583 करोड़ रुपए की सौगात