गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. center govt reduces gap for covid booster dose to 6 months
Written By
Last Modified: बुधवार, 6 जुलाई 2022 (20:01 IST)

Covid-19 Booster Dose: अब 9 की जगह 6 महीने में लगवा सकेंगे Corona का बूस्टर डोज

Covid-19 Booster Dose: अब 9 की जगह 6 महीने में लगवा सकेंगे Corona का बूस्टर डोज - center govt reduces gap for covid booster dose to 6 months
नई दिल्ली। Covid-19 Booster Dose News : देश में कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों के बीच आज केंद्र सरकार ने बूस्टर डोज को लेकर बड़ी घोषणा की है। कोविड वैक्सीन की दूसरी खुराक और बूस्टर डोज के बीच के अंतर को 9 महीने से घटाकर 6 महीने कर दिया गया है। टीकाकरण पर सरकार की एडवाइजरी बॉडी नेशनल टेक्निकल एडवाइजरी ग्रुप ऑन इम्यूनाइजेशन (NTAGI) ने सेकंड डोज और बूस्टर डोज के बीच के अंतर को कम करने की सिफारिश की थी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि यह फैसला लिया गया है कि 18-59 वर्ष के सभी लोगों को दूसरी खुराक देने की तारीख से 6 महीने या 26 सप्ताह पूरे होने पर बूस्टर दिया जाएगा। इसके लिए कोविन ऐप में जरूरी बदलाव किए गए हैं।
राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों को बुधवार को लिखे पत्र में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि राष्ट्रीय टीकाकरण तकनीकी सलाहकार समूह (NTAGI) की स्थायी तकनीकी उपसमिति की सिफारिश पर यह परिवर्तन किया गया है और उपसमिति भी सामने आ रहे वैज्ञानिक साक्ष्य एवं वैश्विक पद्धति को ध्यान में रखकर इस निष्कर्ष पर पहुंची है।
 
भूषण ने कहा कि इस सिफारिश पर एनटीएजीआई भी मुहर लगा चुका है। उन्होंने कहा कि इसलिए, अब यह फैसला किया गया है कि 18 से 59 साल तक की उम्र के सभी लाभार्थियों को दूसरी खुराक के छह माह या 26 सप्ताह के पूरा हो जाने पर निजी कोविड टीकाकरण केंद्रों पर एहतियाती खुराक दी जाएगी।
 
स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि 60 साल से अधिक उम्र के लाभार्थियों तथा स्वास्थ्यकर्मियों एवं अग्रिम मोर्चा कर्मियों के लिए दूसरी खुराक के छह माह या 26 सप्ताह पूरा हो जाने पर एहतियाती खुराक मुफ्त सरकारी कोविड टीकाकरण केंद्रों पर दी जाएगी। 
 
उन्होंने कहा कि इस संबंध में सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश जारी किये जाएं तथा इसका व्यापक रूप से प्रचार किया जाए। उन्होंने सभी राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों एवं प्रशासकों को लिखी इस चिट्ठी में कहा कि हर घर दस्तक दूसरा अभियान के दौरान कोविड टीकाकरण केंद्रों एवं घरों में सभी पात्र लाभार्थियों को एहतियाती खुराक का लाभ पहुंचाने में मैं आपके सहयोग एवं नेतृत्व को लेकर आशावान हूं। (इनपुट भाषा)
ये भी पढ़ें
इंदौर में नगर निगम चुनाव में 60 प्रतिशत से ज्यादा मतदान (Live Updates)