मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. BMC told the High Court, the situation of covid in Mumbai under control
Written By
Last Updated : बुधवार, 19 जनवरी 2022 (16:01 IST)

BMC ने हाई कोर्ट से कहा, मुंबई में कोविड की स्थिति नियंत्रण में

BMC ने हाई कोर्ट से कहा, मुंबई में कोविड की स्थिति नियंत्रण में - BMC told the High Court, the situation of covid in Mumbai  under control
मुंबई। बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने बुधवार को बंबई उच्च न्यायालय को सूचित किया कि शहर और उसके आसपास के क्षेत्रों में कोविड-19 की मौजूदा स्थिति नियंत्रण में है और लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है। मुख्य न्यायाधीश दीपांकर दत्ता और न्यायमूर्ति एमएस कार्णिक की पीठ को वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल साखरे ने सूचित किया कि मुंबई में कोरोनावायरस की मौजूदा तीसरी लहर में मामलों में धीरे-धीरे गिरावट देखी जा रही है।

 
साखरे ने पीठ को यह भी बताया कि 15 जनवरी तक उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार शहर में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 84,352 थी जिनमें से 7 प्रतिशत रोगियों को अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत पड़ी और 3 प्रतिशत को ऑक्सीजन सपोर्ट और 0.7 फीसदी को वेंटिलेटर की आवश्यकता पड़ी। उन्होंने नगर निकाय की ओर से एक विस्तृत नोट पेश किया जिसमें इलाजरत मरीजों की संख्या, ऑक्सीजन की आपूर्ति, दवाओं के स्टॉक, अस्पतालों में उपलब्ध बिस्तर आदि का विवरण है।
 
साखरे ने कहा कि हमारे पास पर्याप्त ऑक्सीजन की आपूर्ति है, अस्पताल में बिस्तर उपलब्ध हैं। घबराने की कोई वजह नहीं है। पीठ ने तब पूछा कि क्या नगर निकाय कह रहा है कि मुंबई में स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है? जिस पर वरिष्ठ अधिवक्ता ने 'हां' में जवाब दिया। साखरे ने कहा कि हां, अब सब कुछ नियंत्रण में है। मामले कम आ रहे हैं। 6 से 9 जनवरी के आसपास संक्रमण के मामलों की संख्या 20,000 तक पहुंच गई थी। लेकिन 15 जनवरी को मामले कम होकर 10,000 हो गए थे और पिछले 3 दिन में ये घटकर 7,000 हो गए हैं।
ये भी पढ़ें
मुलायम की बहू अपर्णा यादव का क्या है CM योगी आदित्यनाथ से संबंध...