गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. 11607 new cases of covid 19 in Odisha
Written By
Last Updated : बुधवार, 19 जनवरी 2022 (13:10 IST)

ओडिशा में Covid 19 के 11,607 नए मामले, 6 लोगों की मौत

ओडिशा में Covid 19 के 11,607 नए मामले, 6 लोगों की मौत - 11607 new cases of covid 19 in Odisha
भुवनेश्वर। ओडिशा में बुधवार को कोविड-19 के 11,607 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 11,67,094 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गई।

 
बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस संक्रमण से 6 लोगों की मौत हो जाने से मृतक संख्या 8,494 हो गई है। पिछले 3 महीने से अधिक समय बाद प्रदेश में 1 दिन में मौत के सबसे ज्यादा मामले आए हैं, वहीं मंगलवार की तुलना में संक्रमण के 521 ज्यादा मामले आए हैं।

 
बुलेटिन में बताया गया कि नए मामलों में 991 बच्चों में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है। पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के लिए कुल 69,502 नमूनों की जांच की गई। राज्य में वर्तमान में 84,770 उपचाराधीन मरीज हैं। अब तक 10,73,777 लोग ठीक हो चुके हैं।
ये भी पढ़ें
छोटी बहू ने बढ़ाई सपा की मुसीबत, अपर्णा ने कहा- मुलायम का आशीर्वाद लेकर ही भाजपा में आई हूं...