गुरुवार, 28 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Corona threat in Sasoon hospital Pune
Written By
Last Modified: बुधवार, 19 जनवरी 2022 (12:09 IST)

पुणे के ससून अस्पताल में कोरोना का कहर, 284 डॉक्टर और नर्स संक्रमित

पुणे के ससून अस्पताल में कोरोना का कहर, 284 डॉक्टर और नर्स संक्रमित - Corona threat in Sasoon hospital Pune
पुणे। पुणे के ससून अस्पताल कोरोना विस्फोट हुआ है। शहर के ससून अस्पताल में डॉक्टरों और नर्सों सहित 284 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पिछले 24 घंटे में 26 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं।
 
हालांकि ये सभी कोरोना संक्रमित बिना किसी लक्ष्ण वाले मरीज है। बड़ी संख्‍या में स्वास्थ्य कर्मियों के कोरोना संक्रमित हो जाने से इलाज के लिए कर्मचारियों की कमी पड़ रही है।
 
पुणे नगर निगम द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए ब्रेक द चेन नियम बनाए गए हैं। त्योहारों को सरल तरीके से मनाए जाने के दिशानिर्देश दिए गए हैं। साथ ही संशोधित दिशा-निर्देशों के अनुसार सभी सरकारी/अर्द्धशासकीय तथा निजी एवं औद्योगिक प्रतिष्ठानों में मास्क का प्रयोग अनिवार्य कर दिया गया है।
 
2 खुराक लेने वालों की सरकारी दफ्तरों तक पहुंच होगी। साथ ही कोविड टीकाकरण को तत्काल पूरा करने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।
 
महाराष्‍ट्र के उपमुख्यमंत्री और संरक्षक मंत्री अजीत पवार ने कहा कि यदि कोरोना नियमों का पालन नहीं किया जाता है तो प्रतिबंध सख्त किए जाएंगे।