मंगलवार, 3 अक्टूबर 2023
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Appeal of Chief Minister Yogi - Stay wherever you are, there will not be any inconvenience
पुनः संशोधित: शनिवार, 28 मार्च 2020 (23:05 IST)

मुख्यमंत्री योगी की अपील- जहां हैं वहीं रहें, नहीं होगी किसी प्रकार की असुविधा...

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ए‍क अपील जारी करते हुए विभिन्न राज्यों में कार्यरत उत्तर प्रदेश के मूल निवासी श्रमिकों से कहा है कि वह लॉकडाउन अवधि में अपनी आजीविका वाले स्थान पर बने रहें।

कोरोना वायरस एक संक्रामक बीमारी है। इसके दृष्टिगत लॉकडाउन के दौरान श्रमिकों की यात्रा उनके तथा उनके परिवार सहित अन्य संबंधियों तथा गृह जनपद के लोगों की स्वास्थ्य सुरक्षा को जोखिम में डाल सकती है। इसलिए अन्य राज्यों में निवासरत प्रदेश के श्रमिकों से अनुरोध किया है कि वे भारत सरकार के निर्देशों का पालन करते हुए अपने निवास के वर्तमान राज्य में लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए स्थानीय प्रशासन का सहयोग करें।

राज्य सरकार इसके लिए प्रतिबद्ध है कि विभिन्न प्रदेशों में रह रहे उत्तर प्रदेश के लोगों को किसी असुविधा का सामना न करना पड़े। इसके लिए विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वार्ता कर उनके राज्यों में प्रदेश के निवासियों को सभी व्यवस्थाएं यथा स्थान उपलब्ध कराने का अनुरोध भी किया गया है।
ये भी पढ़ें
Corona Virus Live Update : दुनियाभर में 28000 के पार हुआ मृतकों का आंकड़ा, तेजी से बढ़ रही है संख्या