गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Chief Minister Kejriwal appeals to migrant laborers
Written By
Last Modified: शनिवार, 28 मार्च 2020 (20:33 IST)

मुख्यमंत्री केजरीवाल की प्रवासी मजदूरों से अपील, दिल्ली नहीं छोड़ें...

मुख्यमंत्री केजरीवाल की प्रवासी मजदूरों से अपील, दिल्ली नहीं छोड़ें... - Chief Minister Kejriwal appeals to migrant laborers
नई दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को प्रवासी श्रमिकों से कोरोना वायरस (Corona virus) का प्रसार रोकने के लिए जारी लॉकडाउन के चलते दिल्ली नहीं छोड़ने की अपील की और उन्हें आश्वासन दिया कि राज्य सरकार उनके लिए भोजन और रहने का इंतजाम कर रही है।

उन्होंने कहा कि आप सरकार के मंत्री और विधायक विभिन्न क्षेत्रों में जा रहे हैं और प्रवासी मजदूरों से अपने गृह राज्य नहीं जाने की अपील कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि जो प्रवासी मजदूर पैदल ही अपने गृह राज्यों के लिए रवाना हो रहे हैं उनके ठहरने के लिए सीमावर्ती क्षेत्रों में भोजन और पानी की सुविधा के साथ आश्रयगृह स्थापित किए गए हैं।

उन्होंने कहा कि वे चिंतिंत हैं क्योंकि उन्हें लग रहा है कि लॉकडाउन लंबा खिंचेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि शहर में 800 केंद्र गरीबों और जरूरतमंदों को मुफ्त भोजन दे रहे हैं।

उन्होंने कहा कि शहर में उचित दर की 1000 दुकानें प्रति व्यक्ति साढ़े 7 किलोग्राम मुफ्त राशन वितरित कर रही हैं और करीब 71 लाख लोगों को मुफ्त राशन मिलेगा।
ये भी पढ़ें
मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्‍या बढ़कर 34, पॉजिटिव निकला BSF जवान