बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. 2751 new cases of Corona in Telangana
Written By
Last Updated : शनिवार, 29 अगस्त 2020 (12:24 IST)

तेलंगाना में Coronavirus संक्रमण के 2751 नए मामले, 9 लोगों की मौत

तेलंगाना में Coronavirus संक्रमण के 2751 नए मामले, 9 लोगों की मौत - 2751 new cases of Corona in Telangana
हैदराबाद। तेलंगाना में कोरोनावायरस संक्रमण के 1 दिन में 2,751 नए मामले सामने आए हैं और इसी के साथ राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,20,166 हो गए हैं वहीं 9 लोगों की संक्रमण से मौत होने से मृतक संख्या 808 हो गई है।
राज्य सरकार की ओर से शनिवार को जारी बुलेटिन में कहा गया कि 28 अगस्त रात 8 बजे तक के आंकड़ों के अनुसार ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) में 432 नए मामले सामने आए। उसके बाद करीमनगर में 192, रंगारेड्डी में 185, नलगोंडा में 147, खम्मम में 132, मेडचाल मल्काजगिरि में 128, निजामाबाद में 113, सूर्यापेट में 111 और वारंगल शहरी जिलों में 101 नए मामले सामने आए।
 
राज्य में नमूनों की जांच तेजी से की जा रही है जिसमें 28 अगस्त को 62,300 नमूनों की जांच की गई। राज्य में अब तक 12,66,643 नमूनों की जांच की गई है। राज्य में संक्रमण से मृत्यु दर 0.67 प्रतिशत है जबकि राष्ट्रीय स्तर पर यह 1.81 प्रतिशत है। संक्रमण से राज्य में अब तक 89,359 लोग ठीक हो चुके हैं, वहीं 30,008 लोगों का इलाज चल रहा है। राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर 74.3 प्रतिशत है, जबकि देश में यह 76.49 प्रतिशत है। (भाषा)