• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2020
  3. समाचार
  4. Rajasthan Royals fielding coach Dishant Yagnik joins Kovid-19, joins team in Dubai
Written By
Last Updated : शनिवार, 29 अगस्त 2020 (12:02 IST)

राजस्थान रॉयल्स के क्षेत्ररक्षण कोच दिशांत याग्निक कोविड-19 से उबरे, दुबई में टीम से जुड़े

राजस्थान रॉयल्स के क्षेत्ररक्षण कोच दिशांत याग्निक कोविड-19 से उबरे, दुबई में टीम से जुड़े - Rajasthan Royals fielding coach Dishant Yagnik joins Kovid-19, joins team in Dubai
दुबई। राजस्थान रॉयल्स के क्षेत्ररक्षण कोच दिशांत याग्निक कोविड-19 वायरस से उबर गए हैं और लगातार दो जांच में नेगेटिव आने के बाद इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से पहले यहां अपनी टीम से जुड़ गए हैं। 
 
37 साल के याग्निक को 12 अगस्त को टीम की रवानगी से पहले वायरस से संक्रमित पाया गया था। आईपीएल संयुक्त अरब अमीरात में 19 सितंबर से तीन शहरों में खेला जाएगा। याग्निक उदयपुर में अपने गृहनगर में थे, वहीं उन्हें कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया था और उन्हें 14 दिन के अनिवार्य क्वारंटाइन के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। 
 
फ्रेंचाइजी ने शुक्रवार की रात ट्वीट किया, ‘14 दिन का क्वारंटाइन, दो नेगेटिव परीक्षण, एक फिटनेस टेस्ट, क्षेत्ररक्षण कोच दिशांत याग्निक आईपीएल 2020 के लिए तैयार।’ टीम अधिकारी ने लिखा, ‘वह आज तड़के यहां पहुंच गए।’ हालांकि वह छह दिन के क्वारंटाइन में रहेंगे और तीन कोविड-19 जांच में नेगेटिव आने के बाद टीम की ट्रेनिंग से जुड़ेंगे।
ये भी पढ़ें
बैंटन की अर्द्धशतकीय पारी बेकार, बारिश से धुला इंग्लैंड-पाकिस्तान टी20 मैच