मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2020
  3. समाचार
  4. Ponting coach of Delhi Capitals arrives in Dubai for IPL 2020
Written By
Last Updated : गुरुवार, 27 अगस्त 2020 (12:29 IST)

IPL 2020 के लिए दुबई पहुंचे दिल्ली कैपिटल्स के कोच पोंटिंग

IPL 2020 के लिए दुबई पहुंचे दिल्ली कैपिटल्स के कोच पोंटिंग - Ponting coach of Delhi Capitals arrives in Dubai for IPL 2020
दुबई। दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में 19 सितंबर से शुरू होने वाले 13वें इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के लिए गुरुवार को यहां पहुंचे और फिर तुरंत ही छह दिन के अनिवार्य क्वारंटाइन पर चले गए। 
 
पोंटिंग ने यहां पहुंचने के बाद तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा, ‘अगले छह दिनों में मैं यही देखूंगा, होटल में आधिकारिक क्वारंटाइन चल रहा है।’ 
 
इससे पहले उन्होंने ऑस्ट्रेलिया से रवाना होते हुए लिखा था, ‘इस मुश्किल दौर में परिवार को छोड़ना बेहद मुश्किल है लेकिन अगला पड़ाव दुबई होगा।’ 
 
दुनिया भर में कोविड-19 महामारी के संकट को देखते हुए आईपीएल को इस बार यूएई में आयोजित किया जा रहा है। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी और अन्य सहयोगी स्टाफ 23 अगस्त को ही यूएई पहुंच गए थे।
ये भी पढ़ें
मुझे नहीं लगता कि फिर से टेस्ट क्रिकेट खेल पाऊंगा : फिंच