शुक्रवार, 8 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2020
  3. समाचार
  4. The quarantine of the teams of Kings XI and Royals completed, all the tests came negative
Written By
Last Updated : बुधवार, 26 अगस्त 2020 (13:45 IST)

किंग्स इलेवन और रॉयल्स की टीमों का क्वारंटाइन पूरा, सभी के परीक्षण नेगेटिव आए

किंग्स इलेवन और रॉयल्स की टीमों का क्वारंटाइन पूरा, सभी के परीक्षण नेगेटिव आए - The quarantine of the teams of Kings XI and Royals completed, all the tests came negative
दुबई। किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स के पिछले सप्ताह यहां पहुंचने वाले खिलाड़ियों ने छह दिन का अनिवार्य क्वारंटाइन पूरा कर लिया है और इस दौरान कोविड-19 के लिए किए गए उनके तीनों परीक्षण नेगेटिव आए। 
 
इन दोनों टीमों के खिलाड़ी अब अभ्यास के लिए तैयार हैं। दुबई की गर्मी से बचने के लिए इन टीमों ने शाम को अभ्यास करने की योजना बनायी है। किंग्स इलेवन और रॉयल्स यहां पहुंचने वाली शुरुआती टीमों में शामिल थी। कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम भी पिछले गुरुवार को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) पहुंची थी। उसकी टीम अबुधाबी में टिकी है। 
 
भारतीय क्रिकेट बोर्ड की मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के अनुसार खिलाड़ियों का यहां पहुंचने के बाद पहले, तीसरे और छठे दिन परीक्षण किया गया तथा इन तीनों में नेगेटिव आने के बाद किंग्स इलेवन और रॉयल्स के खिलाड़ी अभ्यास की तैयारियों में जुट गए हैं। छह दिन के प्रवास के दौरान खिलाड़ियों को अपने कमरों से बाहर निकलने की अनुमति नहीं दी गई थी। 
 
एक सूत्र ने रॉयल्स के संदर्भ में कहा, ‘भारत से यहां पहुंचे सभी खिलाड़ियों का तीन बार परीक्षण किया गया और वे अब अभ्यास शुरू करेंगे।’ रॉयल्स की टीम आईसीसी मैदान पर अभ्यास करेगी। इस साल रॉयल्स से जुड़ने वाले दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर डेविड मिलर कल ही यहां पहुंचे हैं और वह अपना क्वारंटाइन पूरा करने के बाद ही अभ्यास कर पाएंगे। किंग्स इलेवन के दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी हार्डस विलजोन को भी ऐसी प्रक्रिया से गुजरना होगा। 
 
किंग्स इलेवन के सूत्रों ने कहा, ‘भारत से 20 अगस्त को यहां पहुंचने वाले सभी खिलाड़ियों ने क्वारंटाइन पूरा कर लिया है और वे अब अभ्यास शुरू कर देंगे।’ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर, मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स की टीमें शुक्रवार को यूएई पहुंची थी और उनका क्वारंटाइन गुरुवार को समाप्त होगा। आईपीएल 19 सितंबर से 10 नवंबर तक यूएई के तीन स्थलों दुबई, अबुधाबी और शारजाह में खेला जाएगा।
ये भी पढ़ें
यूएस ओपन से पहले सेरेना को मिली एक और हार