शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2020
  3. समाचार
  4. New Delhi bowling coach Ryan Harris arrives in Dubai
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 28 अगस्त 2020 (18:35 IST)

दुबई पहुंचे दिल्ली कैपिटल्स के नए गेंदबाजी कोच रेयान हैरिस

दुबई पहुंचे दिल्ली कैपिटल्स के नए गेंदबाजी कोच रेयान हैरिस - New Delhi bowling coach Ryan Harris arrives in Dubai
दुबई। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की फ्रेंचाइजी टीम दिल्ली कैपिटल्स के नए गेंदबाजी कोच रेयान हैरिस शुक्रवार को दुबई पहुंच गए। आईपीएल का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में 19 सितम्बर से 10 नवम्बर तक होना है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज रेयान हैरिस दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ियों और अन्य सदस्यों के साथ जुड़ेंगे। 
 
इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स के प्रमुख कोच रिकी पोंटिंग गुरुवार सुबह दुबई पहुंच गए थे। पोंटिंग और हैरिस छह दिनों तक अनिवार्य आइसोलेशन में रहेंगे। दिल्ली कैपिटल्स ने मंगलवार को हैरिस को टीम का गेंदबाजी कोच बनाया था। टीम के गेंदबाजी कोच जेम्स होप्स निजी कारणों से इस बार टीम से नहीं जुड़ सके जिसके कारण टीम ने हैरिस को यह जिम्मेदारी दी है। 
 
हैरिस ने कहा, 'आईपीएल में वापसी कर मुझे बेहद खुशी हो रही है। ये मेरे लिए एक बड़ा मौका भी है कि मैं अपने काम से फ्रेंचाईजी को आईपीएल का खिताब जिताऊं। दिल्ली के पास बेहतरीन गेंदबाज हैं और उनके साथ कम करने को लेकर मैं और इंतजार नहीं कर पा रहा हूं।' 
 
हैरिस ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में टेस्ट में 113, वनडे में 44 और टी-20 चार विकेट लिए हैं। वह 2009 में आईपीएल विजेता टीम डेकन चार्जर का हिस्सा था। हालांकि चोटिल होने के कारण उन्होंने 2015 में संन्यास ले लिया था। हैरिस दिल्ली टीम के कोचिंग स्टाफ में रिकी पोंटिंग, मोहम्मद कैफ, सैमुअल बद्री, और विजय दाहिया के साथ काम करेंगे।
ये भी पढ़ें
IPL-13 : मौजूदा भारतीय गेंदबाज के अलावा CSK के कई सहयोगी स्टाफ Covid-19 पॉजिटिव