• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2020
  3. समाचार
  4. Many CSK support staff are Covid-19 positive
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 28 अगस्त 2020 (19:02 IST)

IPL-13 : मौजूदा भारतीय गेंदबाज के अलावा CSK के कई सहयोगी स्टाफ Covid-19 पॉजिटिव

IPL-13 : मौजूदा भारतीय गेंदबाज के अलावा CSK के कई सहयोगी स्टाफ Covid-19 पॉजिटिव - Many CSK support staff are Covid-19 positive
भारतीय टीम के सीमित ओवरों के एक वर्तमान खिलाड़ी के अलावा चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के सपोर्ट 12 स्टाफ के सदस्यों को कोविड-19 (Covid-19) परीक्षण में पॉजिटिव पाया गया हैं, जिसके बाद इस फ्रेंचाइजी को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से पहले टीम की पृथकवास अवधि को बढ़ाने पर मजबूर होना पड़ा।
 
लीग से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि कोविड-19 के सभी पॉजिटिव जांच के नतीजे टीम के यहां पहुंचने के पहले, तीसरे और छठे दिन आए। आईपीएल का आगामी सत्र 19 सितंबर से शुरू होगा और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम इस वक्त यूएई पहुंच चुकी है।
आईपीएल के एक वरिष्ठ सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर बताया, ‘हां, हाल ही में भारत के लिए खेलने वाले दाएं हाथ के मध्यम गति के एक तेज गेंदबाज के अलावा फ्रेंचाइजी के कुछ सहयोगी सदस्य कोविड-19 जांच में पॉजिटिव आए हैं।’
 
उन्होंने कहा, ‘जहाँ तक हमें पता चला है, सीएसके प्रबंधन से जुड़े वरिष्ठ अधिकारी और उनकी पत्नी के अलावा फ्रेंचाइजी की सोशल मीडिया टीम के कम से कम 2 सदस्य भी कोरोना वायरस की चपेट में है।’ सीएसके ने इस घटना के बाद टीम की पृथकवास अवधि को 1 सितंबर तक बढ़ा दिया।
बीसीसीआई की मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के अनुसार, कोविड-19 जांच में जो भी पॉजिटिव मिलेगा उसे अतिरिक्त 7 दिनों के लिए पृथकवास में रहना होगा। इस अवधि के बाद जांच में निगेटिव आने पर ही उसे जैविक रूप से सुरक्षित महौल में आने की अनुमति मिलेगी।
सनद रहे कि कोरोना महामारी को देखते हुए चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपनी पत्नी साक्षी और बेटी जीवा को इस बार आईपीएल मैचों के दौरान साथ नहीं रख रहे हैं। विवाह के बाद यह पहला मौका है जब आईपीएल सीजन में साक्षी धोनी और उनकी टीम का हौसला अफजाई करते हुए दर्शक दीर्घा में नजर नहीं आएंगी।
 
ये भी पढ़ें
Rohit Sharma के प्रदर्शन के बारे में बचपन के कोच ने की भविष्यवाणी