शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2020
  3. समाचार
  4. Chennai team led by MS Dhoni leaves for Dubai
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 21 अगस्त 2020 (18:54 IST)

IPL खेलने के लिए एमएस धोनी के नेतृत्व में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम दुबई रवाना

IPL खेलने के लिए एमएस धोनी के नेतृत्व में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम दुबई रवाना - Chennai team led by MS Dhoni leaves for Dubai
चेन्नई। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में गत उपविजेता चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की टीम आईपीएल (IPL) के 13वें सत्र के लिए शुक्रवार को दुबई रवाना हो गई। आईपीएल का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में 19 सितंबर से 10 नवंबर तक होना है। इसके लिए राजस्थान रॉयल्स, किंग्स इलेवन पंजाब और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीमें पहले ही दुबई पहुंच चुकी हैं। 
 
 
चेन्नई के अनुभवी ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह हालांकि निजी कारणों से टीम के साथ दुबई रवाना नहीं हुए हैं और वह दो सप्ताह बाद टीम से जुड़ेंगे। हरभजन ने ट्रेनिंग सत्र में भी भाग नहीं लिया था। चेन्नई टीम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के विश्वनाथन ने कहा कि सभी खिलाड़ियों का दुबई रवाना होने से पहले तीन बार कोरोनावायरस का टेस्ट किया गया और सभी के नतीजे नेगेटिव आए। 
 
दुबई पहुंचने पर ट्रेनिंग शुरु करने से पहले टीम के सभी खिलाड़ियों को क्वारेंटीन में रहना होगा। चेन्नई का पहला मुकाबला १९ सितम्बर को गत चैंपियन मुंबई इंडियंस से होगा। चेन्नई की टीम ने मार्च में भी ट्रेनिंग शुरु की थी लेकिन कोरोनावायरस के कारण लॉकडाउन होने से इसे बीच में ही रोक दिया गया था। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने गत 14 अप्रैल को आईपीएल को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किया था जिसे बाद में यूएई में कराने का फैसला लिया गया। 
 
चेन्नई की टीम आईपीएल में तीन बार विजेता और पांच बार उपविजेता रही है और उसने आईपीएल के सभी सत्रों में प्लेऑफ में जगह बनाई है। धोनी के नेतृत्व में चेन्नई की टीम इस बार खिताब जीतने के इरादे से दुबई के लिए रवाना हुई है। इस बीच हवाई अड्डे के सूत्रों के मुताबिक सहायक स्टाफ और टीम के अधिकारी सहित कुल 51 सदस्यीय दल दुबई के लिए रवाना हुआ है। चेन्नई की टीम दो बसों में हवाई अड्डे पहुंची और इन्हें थर्मल स्कैनिंग के बाद अंदर जाने की इजाजत मिली।
ये भी पढ़ें
IPL 2020 के शुरुआती मैच नहीं खेल पाएंगे लसिथ मलिंगा