सोमवार, 14 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2020
  3. समाचार
  4. Lasith Malinga will not be able to play IPL 2020 opening matches
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 21 अगस्त 2020 (18:57 IST)

IPL 2020 के शुरुआती मैच नहीं खेल पाएंगे लसिथ मलिंगा

IPL
कोलंबो। श्रीलंका और मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा UAE में 19 सितम्बर से 10 नवम्बर तक होने वाले IPL के 13वें संस्करण के शुरु आती मैच नहीं खेल पाएंगे। 
 
समझा जाता है कि मलिंगा निजी कारणों से यूएई नहीं जा रहे हैं और शुरुआती मैचों में नहीं खेल पाएंगे। समझा जाता है कि मलिंगा के पिता बीमार हैं और आगामी सप्ताहों में उनकी सर्जरी होगी। तेज गेंदबाज अपने पिता के पास रहेंगे और कोलंबो में ही ट्रेनिंग करेंगे। 
 
अगले सप्ताह 37 वर्ष के होने जा रहे मलिंगा श्रीलंका के लिए आखिरी बार टी-20 में इस साल मार्च में वेस्ट इंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज में खेले थे। उन्होंने जून-जुलाई में श्रीलंका क्रिकेट द्वारा आयोजित रेसिडेंशियल कंडीशनिंग कैम्प्स में हिस्सा नहीं लिया था। 
 
मलिंगा ने पिछले साल चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आईपीएल फाइनल में आखिरी ओवर में आठ रन का सफलतापूर्वक बचाव कर मुंबई को चौथी बार चैंपियन बनाया था। मलिंगा ने पहले तीन ओवर में 42 रन दिए थे। उन्होंने आखिरी ओवर की पहली पांच गेंदों पर सात रन दिए थे और आखिरी गेंद पर शार्दुल ठाकुर का विकेट लिया था जबकि चेन्नई को जीत के लिए दो रन की जरूरत थी।
ये भी पढ़ें
England v Pakistan Test : जैक क्राउली का अर्धशतक, इंग्लैंड का स्कोर 133/4