मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Husband gives triple talaq to wife from Video Phone call in Bhopal
Written By Author विकास सिंह
Last Modified: शुक्रवार, 21 अगस्त 2020 (13:34 IST)

व्हाट्सअप पर वीडियो कॉल कर पत्नी को दिया तीन तलाक,पति के खिलाफ FIR दर्ज

बंगलुरु से वीडियो कॉल कर कहा तलाक..तलाक..तलाक

व्हाट्सअप पर वीडियो कॉल कर पत्नी को दिया तीन तलाक,पति के खिलाफ FIR दर्ज - Husband gives triple talaq to wife from Video Phone call in Bhopal
भोपाल। देश में ट्रिपल तलाक के खिलाफ कानून बने एक साल से अधिक का समय हो गया है लेकिन इसके बाद भी तीन तलाक देने के मामले सामने आ रहे है। ऐसा ही एक मामला राजधानी भोपाल मे सामने आया है जहां बंगलुरु से एक व्यक्ति ने फोन पर वीडियो कॉल के जरिए अपनी पत्नी को तीन तलाक दे दिया। 
 
पति के द्धारा फोन पर तीन तलाक दिए जाने के बाद पहले तो पत्नी ने बात कर मानने की कोशिश की लेकिन जब पति ने बात ही करने से इंकार कर दिया तब थक हारकर उसने कोहेफिजा थाने में पति के खिलाफ मामला दर्ज कराया। 
 
पुलिस को दी गई शिकायत में कोहेफिजा थाना इलाके में रहने वाली 42 साल की महिला ने बताया है कि उसका निकाह 2001 में नूरमहल के रहने वाले फैज आलम अंसारी के साथ हुआ था और उसके दो बच्चे भी है। वर्तमान में वह अपने पति के साथ बंगलुरू में रहती थी, पिछले दिनों बंगलुरु में पारिवारिक विवाद के चलते में पति ने उसको घर से बाहर निकाल दिया। 

पति के द्धारा घर से बाहर किए जाने के बाद वह भोपाल आकर ससुराल वालों से बातचीत कर पूरे विवाद को सुलझाने की कोशिश की लेकिन इस दौरान पति ने व्हाट्सअप पर वीडियो कॉल कर उसको एक सांस में तीन तलाक कह कर फोन काट दिया। इसके बाद उसका पति और बच्चों से कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है इसलिए उनसे पुलिस से शिकायत की है।   
 
महिला की शिकायत पर कोहेफिजा पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर पूरे प्रकरण की जांच शुरु कर दी है। गौरतलब है कि मोदी 2.0 सरकार ने तीन तलाक के खिलाफ संसद में कानून पास कर इसे अवैध घोषित कर दिया था। संसद में तीन तलाक कानून पास होने के बाद तीन तलाक दंडनीय अपराध है और इसमें तीन साल की सजा का भी प्रवाधान भी है।