सोमवार, 30 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Bhopal News : Police raid in Hotel, 5 girls found drinking
Written By विशेष प्रतिनिधि
Last Updated : मंगलवार, 18 अगस्त 2020 (09:32 IST)

भोपाल में कर्फ्यू में अय्याशी की पूल पार्टी और शराबखोरी का भंड़ाफोड़, 5 लड़कियों समेत 16 गिरफ्तार

भोपाल में कर्फ्यू में अय्याशी की पूल पार्टी और शराबखोरी का भंड़ाफोड़, 5 लड़कियों समेत 16 गिरफ्तार - Bhopal News : Police raid in Hotel, 5 girls found drinking
भोपाल के रईसजादों के मन में पुलिस और कानून का कोई खौफ नहीं बचा है। राजधानी में लॉकडाउन और कर्फ्यू के दौरान लगातार शराबखोरी और अय्याशी के हाईप्रोफाइल मामलों का खुलासा हो रहा है। सोमवार देर रात कोलार थाना इलाके में ग्रीन फील्ड होम स्टे पर पुलिस ने छापा मारकर हाईप्रोफाइल पार्टी का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने मौके से नशे में धुत 5 लड़कियों समेत 16 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
 
गिरफ्तार आरोपियों में होमस्टे के संचालक भी शामिल है। पुलिस ने देर रात जब होम स्टे पर छापा मारा तो वहां पर शराबखोरी और पूल पार्टी की जा रही थी। पुलिस को देखकर नशे ने धुत रईसजादों ने अपनी पहुंच की धौंस दिखाते हुए सर्च वारंट दिखाने की बात कही। इस दौरान शराब के नशे में युवतियों ने पुलिस की टीम से बहस  भी की। पुलिस ने होम स्टे से बड़ी मात्रा में  महंगी शराब की बोतलें भी जब्त की। 
 
होमस्टे के नाम पर अय्याशी का अड्डा – पुलिस के मुताबिक आरोपी श्रेय श्रीवास्तव किराए पर ग्रीन फील्ड विला का संचालन करता है, सोमवार देर रात विला में शराबखोरी और पार्टी की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम ने वहां छापा मारकर 5 युवती समेत 16 लोगों  को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सभी के खिलाफ लॉकडाउन शर्तो का उल्लंघन और आबकारी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।   
 
बताया जा रहा है कि होम स्टे का संचालक श्रेय श्रीवास्तव में होम स्टे की आड़ में अय्याशी का कारोबार करता था। होम स्टे में देर रात तक शराबखोरी की पार्टियां चलती थी जिसमें हाईप्रोफाइल लोग शामिल होते थे। अय्याशी के लिए स्विमिंग पूल के किनारे बार पार्टी की पूरे इंतजाम थे। 
 
राजधानी भोपाल में लॉकडाउन के दौरान शराबखोरी का यह कोई पहले मामला सामने नहीं आया है इससे पहले  बैरागढ़ और शाहपुरा थाना इलाके में एक रेस्टोरेंट में भी कर्फ्यू के दौरान शराब पार्टी का भंडाफोड़ हुआ था।  
ये भी पढ़ें
रिलायंस व इन्फोसिस के शेयरों में बढ़त से सेंसेक्स 211 अंक मजबूत, निफ्टी 11,300 अंक के पार