मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2020
  3. समाचार
  4. Virat Kohli reached Dubai alone by Virat Chartered Aircraft
Written By
Last Updated : शनिवार, 22 अगस्त 2020 (22:32 IST)

IPL खेलने RCB के कप्तान विराट कोहली चार्टर्ड विमान से अकेले दुबई पहुंचे

IPL खेलने RCB के कप्तान विराट कोहली चार्टर्ड विमान से अकेले दुबई पहुंचे - Virat Kohli reached Dubai alone by Virat Chartered Aircraft
दुबई। आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) मुंबई में क्वारंटीन और कोरोना टेस्टिंग प्रक्रिया से गुजरने के बाद अकेले ही चार्टर्ड विमान से मुंबई से दुबई पहुंच गए। आईपीएल (IPL) का इस साल यूएई (UAE) में 19 सितम्बर से 10 नवम्बर तक आयोजन होना है।
 
बेंगलुरु टीम के दक्षिण अफ्रीका के तीन सदस्य डेल स्टेन, एबी डिविलियर्स और क्रिस मौरिस शनिवार तड़के दुबई पहुंचकर अपने होटल में टीम साथियों के साथ जुड़ गए। टीम के भारतीय खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ के सदस्य एक दिन पहले दुबई पहुंच गए थे।
 
कप्तान विराट ने शेष भारतीय खिलाड़ियों के साथ यात्रा नहीं की थी। टीम के प्रवक्ता ने बताया कि विराट टीम के साथ कल जुड़े। विराट अपनी टीम के प्रोटोकॉल के हिसाब से क्वारंटीन और टेस्टिंग प्रक्रिया से गुजरे और मुंबई से चार्टर्ड विमान से अकेले दुबई पहुंचे।
बेंगलुरु को अपनी टीम के लिए केवल 55 कमरों की जरूरत थी लेकिन टीम ने एक लक्जरी होटल का पूरा विंग ही बुक करा लिया जो करीब 150 कमरों का है।

दुबई में सभी टीमों को छह दिन के अनिवार्य आइसोलेशन में रहना होगा, जिसके बाद उनका 3 बार कोरोना टेस्ट होगा। इसके बाद उन्हें जैव सुरक्षित वातावरण में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। उनका ट्रेनिंग सत्र 29 अगस्त से शुरू होगा।