शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. सामयिक
  2. डॉयचे वेले
  3. डॉयचे वेले समाचार
  4. Covid antibodies may remain in the body for just 50 days
Written By DW
Last Updated : शनिवार, 29 अगस्त 2020 (11:19 IST)

कोविड एंटीबॉडी शायद शरीर में बस 50 दिनों तक रहती हों

कोविड एंटीबॉडी शायद शरीर में बस 50 दिनों तक रहती हों - Covid antibodies may remain in the body for just 50 days
रिपोर्ट चारु कार्तिकेय
 
एक शोध में सामने आया है कि शरीर में एंटीबॉडी बनने के बाद वो संभवतः सिर्फ 50 दिनों तक ही शरीर में रहती हों। संभव है कि भविष्य में लोगों को कोविड से बचाने के लिए वैक्सीन की एक खुराक की जगह कई खुराकें देनी पड़ें।
कोरोनावायरस से इम्युनिटी को लेकर कई दिनों से चर्चा चल रही है और वैज्ञानिक इस सवाल का पुख्ता जवाब ढूंढने की कोशिश कर रहे हैं कि अगर एक बार किसी के शरीर में कोविड-19 के खिलाफ एंटीबॉडी बन जाए तो क्या उसके बाद उसे वायरस से संक्रमण नहीं होगा? लेकिन वायरस के दुनिया में फैलने के लगभग 8 महीने पूरे होने के बाद भी आज तक महामारी से जुड़े जिन सवालों का जवाब नहीं मिल पाया है, यह सवाल भी उन्हीं सवालों में शामिल है।
 
अब मुंबई में हुए एक शोध में सामने आया है कि शरीर में एंटीबॉडी बनने के बाद वो संभवत: सिर्फ 50 दिनों तक ही शरीर में रहती हों। यह शोध जेजे अस्पताल समूह ने अपने 801 स्वास्थ्यकर्मियों पर सीरो सर्वेक्षण के जरिए किया। इन कर्मचारियों से कम से कम 28 को अप्रैल-मई में कोविड-19 हुआ था और 7 सप्ताह बाद जून में किए गए सीरो सर्वेक्षण में इनके शरीर में कोई एंटीबॉडी नहीं मिली।
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस शोध के नतीजे 'इंटरनेशनल जर्नल ऑफ कम्युनिटी मेडिसिन एंड पब्लिक हेल्थ' में सितंबर में छपने वाले हैं। इन कर्मचारियों में 34 ऐसे भी थे जिन्हें 3 सप्ताह और 5 सप्ताह पहले कोविड हुआ था। उनमें से 3 सप्ताह पहले वाले समूह में 90 प्रतिशत कर्मियों में एंटीबॉडी मिली लेकिन 5 सप्ताह पहले वाले समूह में सिर्फ 38.5 प्रतिशत में एंटीबॉडी मिली।
 
शोधकर्ताओं का कहना है कि ये नतीजे ये संकेत देते हैं कि शरीर में एंटीबॉडी समय के साथ घटती जाती हैं और वैक्सीन बनाने की रणनीति को इस तथ्य की नई रोशनी में देखना चाहिए। उनका कहना है कि संभव है कि भविष्य में लोगों को कोविड से बचाने के लिए वैक्सीन की एक खुराक की जगह कई खुराकें देनी पड़ें।
 
लेकिन कई विशेषज्ञ अभी इन बातों को नहीं मान रहे हैं और कह रहे हैं कि अभी और अध्ययन की जरूरत है। कुछ जानकारों का कहना है कि यह भी जानना जरूरी है कि अध्ययन में शामिल हुए पहले संक्रमित होकर ठीक हो चुके लोगों में संक्रमण के लक्षण भी आए थे या उन्हें बिना लक्षणों वाला संक्रमण हुआ था? ऐसा इसलिए, क्योंकि कुछ अध्ययन यह भी दिखाते हैं कि बिना लक्षणों वाले मरीजों में एंटीबॉडी का स्तर वैसा नहीं होता, जैसा उनमें होता है जिन्हें लंबे समय तक या गंभीर संक्रमण हुआ हो।
 
एक और बात यह भी है कि कोविड संक्रमण से इम्युनिटी की प्रक्रिया को भी लेकर काफी चर्चा चल रही है। शोधकर्ता यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि शरीर को कोविड के खिलाफ इम्युनिटी इम्यूनोग्लोबिन-जी नामक एंटीबॉडी से मिलती है या टी-सेल से? इम्यूनोग्लोबिन-जी मानव शरीर में पाया जाने वाला सबसे आम एंटीबॉडी है जबकि टी-सेल इम्यून तंत्र में पाई जाने वाली एक कोशिका है। कई विशेषज्ञों का मानना है कि संभव है कि कोविड के खिलाफ इम्युनिटी बनाने में इम्यूनोग्लोबिन-जी से ज्यादा टी-सेल की भूमिका हो।
ये भी पढ़ें
कोविड 19 का टीका: लैब से आप तक कैसे पहुंचेगा