गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. 18 Raj Bhavan employees in Mumbai infected with Corona virus
Written By
Last Updated : रविवार, 12 जुलाई 2020 (12:47 IST)

मुंबई में राजभवन के 18 कर्मचारी कोरोना संक्रमित, राज्यपाल ने खुद को किया क्वारंटाइन

मुंबई में राजभवन के 18 कर्मचारी कोरोना संक्रमित, राज्यपाल ने खुद को किया क्वारंटाइन - 18 Raj Bhavan employees in Mumbai infected with Corona virus
मुंबई। दक्षिण मुंबई में स्थित राजभवन के 18 कर्मचारी कोरोनावायरस (Coronavirus) से संक्रमित पाए गए हैं।नगर निकाय के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। इस संबंध में एक अन्य अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ठीक हैं और उन्होंने एहतियाती तौर पर खुद को पृथक कर लिया है।

अधिकारी ने बताया कि राजभवन के दो कर्मचारी गत सप्ताह संक्रमित पाए गए थे जिसके बाद 100 अन्य कर्मचारियों की जांच कराई गई जिनमें से 16 संक्रमित पाए गए। सूत्रों ने बताया कि संक्रमित पाए गए कर्मचारियों में स्टाफ के वरिष्ठ सदस्य भी शामिल हैं।

भारत में कोरोनावायरस से सबसे अधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में शनिवार को एक दिन में रिकॉर्ड 8,139 नए मामले आने के साथ ही राज्य में संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 2,46,600 हो गई। मामलों में वृद्धि ऐसे समय में हुई है जब राज्य सरकार ने पुणे जिले में 10 दिन के लॉकडाउन की घोषणा की है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
राहुल ने सरकार से पूछा, ऐसा क्या हुआ कि मोदी राज में चीन ने भारत की जमीन छीन ली