शनिवार, 5 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. कार न्यूज़
  4. New Maruti Suzuki Baleno to be launched in India tomorrow
Written By
Last Updated : मंगलवार, 22 फ़रवरी 2022 (17:26 IST)

Baleno का इंतजार हुआ खत्म, हाईटेक फीचर्स के साथ आ रही है Maruti की नई कार

Baleno का इंतजार हुआ खत्म, हाईटेक फीचर्स के साथ आ रही है Maruti की नई कार - New Maruti Suzuki Baleno to be launched in India tomorrow
Maruti की नई New Baleno लॉन्च करने वाली है। कंपनी कार के साथ खूब सारे हाइटेक फीचर्स देगी। इनमें से कुछ फीचर्स बिलकुल नए होंगे और सेगमेंट में पहली बार किसी कार को मिलने वाले हैं। नई बलेनो 360 डिग्री कैमरा के साथ आएगी।
 
इस कार का मुकाबला Tata Altroz, Hyundai i20 और Honda Jazz से हो रहा है। इसके अलावा 6-9 लाख रुपए रेंज की निसान मैग्नाइट और रेनॉ काइगर जैसी कॉम्पैक्ट एसयूवी भी इस मुकाबले में हैं।
 
यह फीचर न सिर्फ कार को पार्क करने में सहायक है बल्कि ब्लाइंड स्पॉट में भी ड्राइवर की सहायता करता है। मारुति सुजुकी नई बलेनो के साथ कनेक्टेड कार तकनीक देगी जो इंटरनेट से चलने वाले बहुत सारे फीचर्स कार से जोड़ती है। 
 
मारुति सुजुकी ने 2022 बलेनो को हेड्स अप डिस्प्ले स्क्रीन भी दिया है जो सेगमेंट में पहली बार दिया जा रहा है। इसके अलावा नई प्रीमियम हैचबैक अपडेटेड 9-इंच एचडी स्क्रीन वाले इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ आएगी।
 
कैसा है इंजन : 2022 मारुति सुजुकी बलेनो के साथ मौजूदा मॉडल वाला इंजन दिया जाएगा। ऐसे में नई कार पहले जैसे 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आएगी जो 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्पों में आता है। हालांकि नए मॉडल के हिसाब से इस इंजन की ताकत को कुछ बढ़ाया जा सकता है। कार का माइलेज बढ़ने का भी अनुमान लगाया जा रहा है। नई कार मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन में उपलब्ध कराई जाएगी और कंपनी का दावा है कि ये दोनों मॉडल एक लीटर पेट्रोल में क्रमशः 22.35 और 22.94 किमी तक माइलेज देते हैं।
 
कंपनी इस कार को सराउंड सेंस फीचर भी देने वाली है जो आर्किमीज से चलता है। इसे लेकर दावा है कि यह केबिन में बैठे लोगों को अकॉस्टिक साउंड देता है। 2022 मॉडल को नई जनरेशन मारुति सुजुकी कनेक्टेड तकनीक दी जाएगी जिससे 40 से ज्यादा कनेक्टेड कार फीचर्स यूजर्स को मिलेंगे।  New Baleno में ऐलेक्सा असिस्टेंट मिलेगा जो वॉइस कमांड के जरिए फीचर्स ऑपरेट करने की अनुमति देता है। कार के 9-इंच स्मार्टप्ले प्रो सिस्टम को अब हाय मारुति बोलकर कई फीचर्स का उपयोग आवाज से ही किया जा सकता है।
 
बुकिंग को बंपर ओपनिंग : नई मारुति सुजुकी बलेनो लॉन्च से पहले ही हिट होती नजर आ रही है और बलेनो के 2022 मॉडल को 16,000 बुकिंग्स भी मिल गई हैं।

बलेनो प्रीमियम हैचबैक कंपनी की बिक्री में बहुत बड़ा योगदान देती है। 2015 में लॉन्च के बाद से कंपनी अब तक इस कार की 10 लाख से ज्यादा यूनिट बेच चुकी है। मारुति ने 2022 मॉडल बलेनो के लिए बुकिंग शुरू कर दी है और ग्राहक 11,000 रुपए टोकन देकर इसे बुक कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें
Russia-Ukrain Crisis: पुतिन को यूक्रेन मामले में नहीं मिला संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का समर्थन