• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. कार न्यूज़
  4. Maruti Suzuki Reports Marginal Increase In Production In January Amid Chip Shortage
Written By
Last Updated : बुधवार, 2 फ़रवरी 2022 (22:41 IST)

जनवरी में मारुति सुजुकी का उत्पादन मामूली रूप से बढ़ा

जनवरी में मारुति सुजुकी का उत्पादन मामूली रूप से बढ़ा - Maruti Suzuki Reports Marginal Increase In Production In January Amid Chip Shortage
नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार विनिर्माता कंपनी मारुति सुजूकी इंडिया (एमएसआई) का उत्पादन जनवरी, 2022 में मामूली रूप से बढ़ गया।
 
मारुति ने बुधवार को शेयर बाजार को भेजी जानकारी में बताया कि जनवरी में उसने 1,61,383 इकाइयों का उत्पादन किया जबकि एक साल पहले की समान अवधि में उसका उत्पादन 1,60,975 इकाइयों का रहा था।
 
कंपनी ने कहा कि पिछले महीने के दौरान वाहनों के उत्पादन पर इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की कमी का मामूली प्रभाव पड़ा।
मारुति सुजूकी ने कहा कि जनवरी 2021 के 1,56,439 इकाइयों के उत्पादन के मुकाबले उसने जनवरी 2022 में 1,57,668 यात्री वाहनों का उत्पादन किया।
 
कंपनी ने कहा कि उसके हल्के वाणिज्यिक वाहन 'सुपर कैरी' का उत्पादन पिछले महीने घटकर 3,715 इकाई रह गया, जो एक साल पहले के इसी महीने में 4,536 इकाई था।