शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. harrdy sandhu says it has been a delight to work with boss music productions and nav sidhu
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 28 जनवरी 2022 (16:35 IST)

बॉस म्यूजिक प्रोडक्शंस और नव सिद्धू के साथ काम करना खुशी की बात : हार्डी संधू

बॉस म्यूजिक प्रोडक्शंस और नव सिद्धू के साथ काम करना खुशी की बात : हार्डी संधू - harrdy sandhu says it has been a delight to work with boss music productions and nav sidhu
सिंगर हार्डी संधू का कहना है कि बॉस म्यूजिक प्रोडक्शंस और नव सिद्धू के साथ काम करना उनके लिए खुशी की बात है। हार्डी संधू ने कहा, बॉस म्यूजिक प्रोडक्शंस और नव सिद्धू के साथ काम करना बहुत खुशी की बात है। हम लंबे समय से बॉस म्यूजिक प्रोडक्शंस के संपर्क में हैं और उन्होंने कई परियोजनाओं में हमारी मदद की है। 

 
उन्होंने कहा, हर बार हमने उनके साथ काम किया है, यह एक खुशी की बात है। म्यूजिक प्रमोशन, म्यूजिक रिलीज, म्यूजिक कंसल्टेंसी, इंटरनेशनल डिस्ट्रीब्यूशन और इन्फ्लुएंसर मैनेजमेंट ऐसे सभी क्षेत्र हैं जहां बॉस म्यूजिक प्रोडक्शंस माहिर हैं।
 
गौरतलब है कि बॉस म्यूज़िक प्रोडक्शंस बहुत ही कम समय में उत्तर भारत में अग्रणी इंस्टाग्राम प्रमोशनल कंपनी बन गई है। बॉस म्यूजिक प्रोडक्शंस अब हरियाणवी और भक्ति संगीत में प्रवेश कर रहा है।

 
ये भी पढ़ें
सलमान खान की 'छाया' में नहीं रहना चाहतीं यूलिया वंतूर, बनाना चाहती हैं अपनी अलग पहचान