• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. raveena tandon reacted on relationship with salman khan
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 28 जनवरी 2022 (15:32 IST)

सलमान खान संग अपने रिश्ते को लेकर रवीना टंडन बोलीं- दिल में हमेशा खास जगह रहेगी...

सलमान खान संग अपने रिश्ते को लेकर रवीना टंडन बोलीं- दिल में हमेशा खास जगह रहेगी... - raveena tandon reacted on relationship with salman khan
बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन ने सलमान खान के साथ फिल्म 'पत्थर के फूल' से अपने करियर की शुरुआत की थी। दोनोंन ने कई फिल्मों में साथ काम किया है। लेकिन एक समय ऐसा भी था जब र‍वीना और सलमान ने एक-दूसरे के साथ काम करने से मना कर दिया था।

 
हाल ही में रवीना टंडन ने सलमान खन के साथ अपने रिश्ते के बारे में खुलासा किया हैं। रवीना बताया कि वह सलमान खान को बेहद पसंद किया करती हैं, क्योंकि वह पहले अभिनेता थे जिसके साथ उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी।
 
रवीना ने कहा, मेरी और सलमान की दोस्ती काफी गहरी हैं। भले सलमान से गलती हुई होगी लेकिन सलमान ने अपनी हर गलती को सुधारा है। वह एक बहुत ही अच्छे व्यक्ति हैं। दिल के बहुत ही साफ है। उन्होंने बॉलीवुड में बहुत सी लोगों की मदद की हैं। वह हर एक आम लोगों की मदद करने की कोशिश करते हैं। उनका व्यक्तित्व सभी के लिए अच्छा हैं। मेरे दिल में सलमान के लिए हमेशा खास जगह रहेगी।
 
बता दें कि एक इंटरव्यू के दौरान रवीना ने बताया था कि एक समय दोनों ने साथ काम करने से मना कर दिया था। उन्होंने कहा था, फिल्म फूल और पत्थर में हमने साथ में काम किया था। इस दौरान हमारे इतने झगड़े हुए कि हम दोनों ने कसम ही खा ली थी कि हम साथ काम नहीं करेंगे।
 
इसके बाद सलमान और रवीना की जोड़ी फिल्म 'अंदाज अपना अपना' साथ नजर आई। इस तरह से दोनों की साथ ना काम करने की कसम टूट गई और फिल्म भी ब्लॉकबस्टर हिट हुई थी।

ये भी पढ़ें
विवादित बयान पर श्वेता तिवारी ने मांगी माफी, सफाई में कही यह बात